• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

अजमेर कोर्ट में गुस्से से भरे वकील, पुलिसकर्मियों को बाहर निकाला...माहौल तनावपूर्ण!

गुस्साए वकीलों ने कोर्ट परिसर से जबरन लोगों और पुलिसकर्मियों को बाहर निकाल दिया।
featured-img

Ajmer News: अजमेर में वकील की हत्या से गुस्साए एडवोकेट्स ने शुक्रवार सुबह कोर्ट में हंगामा किया। गुस्साए वकीलों ने कोर्ट परिसर से जबरन लोगों और पुलिसकर्मियों को बाहर निकाल दिया। कोर्ट के अंदर की दुकानों को भी बंद करा दिया। अजमेर में वकील की हत्या ने अदालत के अंदर जबरदस्त हंगामा मचा दिया। (Ajmer News)शुक्रवार सुबह गुस्साए एडवोकेट्स ने अपनी नाराजगी जताते हुए कोर्ट परिसर में बवाल खड़ा कर दिया। वकीलों ने न सिर्फ पुलिसकर्मियों को बाहर किया, बल्कि कोर्ट के अंदर मौजूद दुकानों को भी बंद करवा दिया। इस हंगामे के बाद, अब अजमेर में आंदोलन और बंद की घोषणा की जा रही है। यह घटना केवल एक हत्या के विरोध में नहीं, बल्कि न्याय के अधिकार के लिए एक तीव्र संघर्ष की शुरुआत प्रतीत होती है।

वकीलों का राजनीति से इंकार

प्रदर्शन के दौरान, जब कांग्रेस कार्यकर्ता धरनास्थल पर पहुंचे, तो वकीलों ने उनका विरोध किया। वकीलों का कहना था कि इस मामले में हमें राजनीति नहीं चाहिए। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे यहां से चले जाएं। इस प्रदर्शन के कारण अजमेर, पुष्कर और ब्यावर में शनिवार को बंद का ऐलान किया गया है।

“सुरक्षा क्यों नहीं दी?”

एडवोकेट्स ने पुलिस पर गंभीर सवाल उठाए। वकील योगेंद्र ओझा ने कहा कि जब 1:15 बजे कॉल किया गया, तो पुलिस क्यों नहीं गई? यदि समय रहते पुलिस पहुंची होती, तो मृतक वकील की जान बचाई जा सकती थी। उन्होंने यह भी कहा कि वकीलों के प्रोटेक्शन एक्ट को लागू किया जाना चाहिए।

वकील पुरुषोत्तम जाखोटिया के हत्या के बाद वकीलों ने कोर्ट के कार्यों का बहिष्कार किया। अजमेर बार एसोसिएशन ने मृतक के परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी और मुआवजे की मांग की। साथ ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की भी मांग की। वकीलों का कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, उनका धरना जारी रहेगा। प्रदर्शन और हंगामे के चलते अजमेर में 10 थानों की पुलिस तैनात की गई है। वकीलों ने धरनास्थल पर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध किया और कहा कि वे राजनीति नहीं चाहते। वहीं, वकीलों ने अपनी मांगों को लेकर शनिवार को अजमेर, पुष्कर और ब्यावर शहर में बंद का ऐलान किया है।

सीनियर वकील की हत्या का पूरा घटनाक्रम

इस दुखद घटना की शुरुआत 2 मार्च की रात को हुई, जब पुष्कर के पास शराब के ठेके पर कुछ युवक डीजे बजाकर नाच रहे थे। वकील पुरुषोत्तम जाखोटिया ने इसका विरोध किया और डीजे बंद करने को कहा। इसके बाद नशे में धुत बदमाशों ने उन पर लाठियों से हमला कर दिया। घायल वकील को अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन इलाज के दौरान 7 मार्च को उनकी मौत हो गई।

वकीलों के लगातार विरोध और प्रदर्शन के बाद, उन्होंने शनिवार को अजमेर, पुष्कर और ब्यावर में बंद का ऐलान किया है। इस दौरान मेडिकल सेवाएं, स्कूल वैन, बस और पेट्रोल पंप को छूट दी जाएगी।

यह भी पढ़ें:  राजस्थान में धर्मांतरण की गहरी साजिश! प्रवचन के नाम पर किया जा रहा था ब्रेनवॉश, पुलिस का बड़ा एक्शन!

यह भी पढ़ें:  वनरक्षक भर्ती घोटाला! 8 लाख में बिके सवाल, इंदौर से मास्टरमाइंड गिरफ्तार, बड़े नेटवर्क का खुलासा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो