• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Alwar: 'तुम्हारी आतंकी संगठनों से सांठगांठ है' महिला इंजीनियर को धमकाकर 3 घंटे रखा डिजिटल अरेस्ट

अलवर में महिला इंजीनियर को आतंकी संगठनों से सांठगांठ का डर दिखाकर तीन घंटे डिजिटल अरेस्ट रखने का मामला आया है।
featured-img

Alwar Crime News: प्रेम पाठक. राजस्थान के अलवर शहर में महिला इंजीनियर को तीन घंटे तक डिजिटल अरेस्ट करने का मामला आया है। (Alwar Crime News) साइबर ठग ने महिला को कहा कि तुम्हारी आतंकी संगठनों ने सांठगांठ है, अरेस्ट करना पड़ेगा। इसके बाद महिला इंजीनियर को डिजिटल अरेस्ट कर लिया गया। हालांकि ऐनवक्त पर महिला का पति आ गया और उसने पकॉल डिस्कनेक्ट कर दी। जिससे महिला ठगी का शिकार होने से बच गई। अब पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी है।

1.50 लाख का भुगतान नहीं करने पर दी धमकी

पीड़ित महिला आर्शी शर्मा के मुताबिक मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे उन्हें अनजान नंबर से कॉल आया। कॉलर ने खुद को RBI का अधिकारी बताया। कॉलर ने उनसे कहा कि कुछ समय पहले आपने हैदराबाद की SBI बैंक से क्रेडिट कार्ड लिया था। इस क्रेडिट कार्ड से 1 लाख 50 हजार रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ। जिसका भुगतान आपने नहीं किया है। इसके चलते आपके खिलाफ हैदराबाद थाने में मामला दर्ज हुआ है। गवाही के लिए 2 घंटे में थाने में हाजिर होना है।

महिला को तीन घंटे रखा डिजिटल अरेस्ट

महिला ने साइबर ठग की इस बात को नकारते हुए कहा कि वह राजस्थान में रहती हैं और उनका हैदराबाद से कोई सम्पर्क नहीं। मगर फोन पर व्यक्ति ED, CBI और बैंक के कस्टमर केयर अधिकारी से बात करवाता रहा। जिसके चलते महिला उसकी बातों में आ गई और साइबर ठगों की ओर से पूछने पर निजी जानकारी भी बता दी। इसके बाद साइबर ठगो ने महिला को गवाही देने के लिए सोशल मीडिया के जरिए वीडियो कॉल किया और करीब 3 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा।

पति को भी साइबर ठगों ने बातों में उलझाया

वीडियो कॉल के दौरान पुलिस थाने जैसा सीन दिख रहा था। पुलिस की वर्दी में एक शख्स महिला से इन्वेस्टिगेशन कर रहा था। जिसके चलते महिला को बिल्कुल भी शक नहीं हुआ कि उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर साइबर ठगी की कोशिश की जा रही है। इंजीनियर महिला आर्शी शर्मा के मुताबिक इस बीच उन्होंने किसी तरह अपने पति को कॉल किया, जिसके बाद वे वहां आए। साइबर ठगों ने उन्हें भी अपनी बातों में उलझा लिया।

आतंकी संगठनों से सांठगांठ का दिखाया डर

साइबर ठगों ने महिला को धमकी दी कि उनके आधार कार्ड से एक अकाउंट चल रहा है, जिसमें आतंकी संगठनों से पैसे का लेनदेन और मनी लांड्रिंग केस में उनका नाम है। इसके लिए उन्हें अरेस्ट किया जा रहा है। इस दौरान महिला को सोशल मीडिया पर ही अरेस्ट से संबंधित दस्तावेज भेजे गए, जिससे महिला घबरा गई। हालांकि पत्नी को घबराते देख पति फलित ने तुरंत कॉल को डिस्कनेक्ट कर दिया, जिससे वह बड़ी ठगी से बच गए। पीड़ित महिला ने अब अलवर के साइबर थाने को घटना की जानकारी दी है, हालांकि मामला अभी तक दर्ज नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: Bundi: मोबाईल घर छोड़कर नगर परिषद कर्मचारी के अचानक लापता होने से मचा हड़कंप, थाने में दी रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: "राजस्थान यूनिवर्सिटी में तिरंगे का अपमान"! फटे तिरंगे को लहराए जाने पर छात्रों ने किया विरोध!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो