• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

बांग्लादेश में हिंदूओं पर हमले से आक्रोश ! बूंदी में आतंकवाद का जलाया पुतला

Bundi News: बूंदी। बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद हिंदुओं पर हमलों की घटनाएं सामने आ रही हैं, इन घटनाओं से हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश है। बूंदी में हिंदू जागरण मंच और सकल हिंदू समाज के लोगों ने बांग्लादेश...
featured-img

Bundi News: बूंदी। बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद हिंदुओं पर हमलों की घटनाएं सामने आ रही हैं, इन घटनाओं से हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश है। बूंदी में हिंदू जागरण मंच और सकल हिंदू समाज के लोगों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार की निंदा की और रैली निकालकर आतंकवाद का पुतला जलाया।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले से बूंदी में आक्रोश

बांग्लादेश में मंदिरों में तोड़फोड़, हिंदुओं पर हो रहे हमलों से आक्रोशित हिंदू जागरण मंच और सकल हिंदू समाज से जुड़े लोगों ने गुरुवार को अहिंसा सर्किल पर पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान हिंदू समाज से जुड़े प्रशांत मोदी ने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दूओं पर हमलों से भारत में रह रहे सभी हिन्दू समाज के लोग आहत हैं। उन्होंने भारत सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं को सुरक्षा दिलाने, उनकी भारत वापसी कराने की मांग की।

केंद्र से की अवैध घुसपैठियों को निकालने की मांग

हिंदू संगठनों ने लोगों ने केंद्र सरकार से भारत की आंतरिक सुरक्षा को लेकर भी ध्यान देने को कहा। लोगों ने सरकार से अवैध बांग्लादेशी, रोहिंग्या, घुसपैठियों को देश से निकालने की मांग की। इस प्रदर्शन के दौरान RSS के प्रांतीय कार्यकारी सदस्य आचार्य हरिओम, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष कालू लाल जांगिड़, रमेश जैन, पीताम्बर शर्मा भी मौजूद रहे।(Bundi News)

कलेक्ट्रेट में एंट्री को लेकर पुलिस से हुई तकरार

अहिंसा सर्किल से हिंदू संगठनों के सदस्य कलेक्ट्रेट पहुंचे। मगर यहां पुलिस ने सभी लोगों को एक साथ कलेक्ट्रेट जाने से रोका तो हंगामा होने लगा। लोगों ने रोड जाम कर दी और सड़क पर बैठकर सुंदरकांड का पाठ करने लगे। लोगों ने कलेक्ट्रेट में नहीं घुसने देने पर नाराजगी जताई।  कोतवाली प्रभारी तेजपाल सैनी ने लोगों को समझाया, मगर बात नहीं बनी। बाद में पुलिस उपाधीक्षक अमर सिंह मौके पर पहुचे और गेट खुलवाकर लोगों को कलेक्ट्रेट में प्रवेश दिया। तब हंगामा शांत हुआ।

यह भी पढ़ें : जोधपुर के सरकारी स्कूल में किसने की छात्र की पिटाई ? शिक्षा मंत्री ने जांच बिठाई

यह भी पढ़ें : राशनधारक 15 अगस्त तक करा लें यह काम ! वरना खाद्य सुरक्षा सूची से कट जाएगा नाम

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो