राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Attack On Adulteration Pali Barmer : ब्रांडेड मसाले भी अनसेफ, कहीं आपकी रसोई में भी मिलावटी मसाले तो नहीं ?

Attack On Adulteration Pali Barmer : जयपुर। हर घर की रसोई में मसालों का इस्तेमाल किया जाता है। मगर अब मसालों का उपयोग करने से पहले इनकी गुणवत्ता की जांच जरुरी हो गई है। प्रदेश में मिलावटी खाद्य पदार्थों के...
10:38 PM Jun 08, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Attack On Adulteration Pali Barmer : जयपुर। हर घर की रसोई में मसालों का इस्तेमाल किया जाता है। मगर अब मसालों का उपयोग करने से पहले इनकी गुणवत्ता की जांच जरुरी हो गई है। प्रदेश में मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में कई ब्रांडेड कंपनियों के मसाले अनसेफ मिले हैं। जिसके बाद प्रदेशभर में 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए गए हैं।

 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज

राजस्थान में मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को शुद्ध आहार मिलावट पर वार नाम दिया गया है। शनिवार को इस अभियान के तहत प्रदेश के बाड़मेर, पाली सहित कई जिलों में कार्रवाई की गई। इस दौरान जिन नामी कंपनियों के मसालों के सैम्पल जांच में अनसेफ पाए गए। उन कंपनियों के 12 हजार 61 किलो मसालों को सीज किया गया। इसके साथ ही दूसरे बैच के मसालों के 17 सैम्पल लिए गए।

बड़ी कंपनियों के मसाले अनसेफ मिले

हेल्थ एसीएस शुभ्रा सिंह ने बताया कि पिछले दिनों बड़ी मसाला कम्पनियों के यहां कार्रवाई कर सैम्पल लिए गए थे। इनमें से कुछ सैम्पल अनसेफ पाए गए हैं। इसके बाद इन मसालों को सीज करने की कार्रवाई की गई। वहीं दूसरे बैच में आए मसालों के सैम्पल लिए गए।

मसालों में मानक से ज्यादा पेस्टीसाइड

खाद्य सुरक्षा आयुक्त इकबाल खान ने बताया कि पेस्टीसाइड और इंसेक्टीसाइड की मात्रा मानक से ज्यादा होने से मसाले अनसेफ पाए गए। इसके बाद मसालों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया गया। इस दौरान एमडीएच, शीबा ताजा, एवरेस्ट, हमदर्द, श्याम धनी, रामदेव व अन्य ब्राण्ड के पावभाजी मसाला, सांभर मसाला, गरम मसाला, चाट मसाला, सब्जी मसाला, रायता मसाला, चना मसाला आदि के सैंपल लिए गए। वहीं कुछ मसालों को सीज करने की कार्रवाई की गई।

पाली में सबसे ज्यादा 7420 किलो मसाले सीज

पाली में मिलावट पर वार अभियान के तहत संयुक्त आयुक्त खाद्य सुरक्षा एसएन धौलपुरिया के नेतृत्व में केंद्रीय दल ने कार्रवाई की। यहां अरिहंत फूड प्रोडक्ट सरधना और किरण इंडस्ट्री ब्यावर पर कार्रवाई कर 7420 किलो मसाले सीज किए गए। खाद्य सुरक्षा दल ने 5450 किलोग्राम मिर्ची पाउडर को सीज कर नमूने लिए। इसी फैक्ट्री से 750 किलो ग्राम हल्दी पाउडर और 750 किलो धनिया पाउडर जब्त कर सैंपल लिए गए। 180 किलो घी भी नकली होने की आशंका में सीज किया गया। कार्रवाई में पाली सीएमएचओ डॉ. विकास मारवाल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी केंद्रीय दल के विनोद शर्मा, अमित शर्मा, देवेंद्र सिंह राणावत, पाली से खाद्य सुरक्षा अधिकारी नारायण सिंह इंदा, डीईओ ओम प्रकाश प्रजापत भी साथ रहे।

बाड़मेर में भी मिलावट के खिलाफ कार्रवाई

बाड़मेर में भी करीब 30 लाख रुपए से ज्यादा कीमत के मसालों को जब्त करने की कार्रवाई की गई। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने लोगों से मिलावटी खाद्य पदार्थ का पता चलने पर शिकायत करने की अपील भी की।

यह भी पढ़ें : NEET 2024 Result Controversy: नीट की परीक्षा में घोटाला का आरोप, पेपर लीक, ग्रेस मार्क्स विवाद, छात्रों की री-एग्जाम की मांग

यह भी पढ़ें : NTA PC ON NEET : NEET से जुड़े हर सवाल का NTA ने दिया जवाब, एक ही केंद्र के 6 टॉपर पर क्या बोले DG ?

Tags :
Attack On Adulteration PaliBarmerBarmer NewsLatest NewsPali newsRajasthan News
Next Article