• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Banswara News: राजस्थान में चंद दिनों बाद ही कांग्रेस और BAP की राहें अलग, अब जिला परिषद के उपचुनाव में आमने-सामने

Banswara News: लोकसभा चुनाव 2024 में भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के प्रत्याशी को कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी के चुनाव मैदान में होने के बावजूद समर्थन दिया था। अब पंचायतीराज उपचुनाव में दोनों दलों की राहें अलग-अलग हो गई हैं। जिला...
featured-img

Banswara News: लोकसभा चुनाव 2024 में भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के प्रत्याशी को कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी के चुनाव मैदान में होने के बावजूद समर्थन दिया था। अब पंचायतीराज उपचुनाव में दोनों दलों की राहें अलग-अलग हो गई हैं। जिला परिषद के वार्ड 4 के उपचुनाव में भाजपा के अतिरिक्त बीएपी और कांग्रेस ने भी अलग-अलग प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे हैं। जिससे त्रिकोणीय (Banswara) मुकाबला होगा।

कांग्रेस-बीएपी हुई आमने-सामने

बांसवाड़ा-डूंगरपुर जिला परिषद के वार्ड 4 को सदस्य नानालाल निनामा के गत विधानसभा चुनाव में घाटोल से विधायक चुने जाने के बाद रिक्त घोषित किया गया था। इसके बाद रिक्त पद पर उपचुनाव हो रहा है, जिसमें भाजपा के साथ ही कांग्रेस और बीएपी ने अपने-अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे हैं। अब उपचुनाव में त्रिकोणीय संघर्ष होगा। जिला परिषद वार्ड 4 के लिए भारतीय जनता पार्टी से रामलाल ने नामांकन (Banswara) दाखिल किया है।

जबकि कांग्रेस से अनिल कुमार राणा, बीएपी से नरेश मसार ने नामांकन दाखिल किया है। शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच में तीनों के नामांकन पत्र सही पाए गए है, वहीं एक प्रत्याशी मनोहर का नामांकन खारिज कर दिया गया। वहीं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल नहीं होने के कारण बीएपी प्रत्याशी नरेश मसार चुनाव मैदान में बतौर निर्दलीय रहेंगे।

विधायक और सांसद की परीक्षा

लोकसभा चुनाव में बीएपी प्रत्याशी राजकुमार रोत को कांग्रेस की ओर से समर्थन दिया था। अब पार्टी ने प्रदेश आलाकमान के निर्णय अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद डामोर की बजाय राजकुमार रोत के लिए काम किया था। इस चुनाव में राजकुमार रोत की जीत और सांसद बनने के बाद इंडिया गठबंधन की ओर से तवज्जो नहीं दिए जाने से राजकुमार रोत नाराज हैं। ऐसे में जिला परिषद वार्ड चार के उपचुनाव में भी दूरियां नजर आई हैं। जहां अलग-अलग नामांकन दाखिल करने से साफ हो गया है।

लोकसभा चुनाव के चंद दिनों बाद ही दोनों दल अपनी-अपनी राह पर चल रहे हैं। इससे विधायक नानालाल निनामा और सांसद राजकुमार रोत दोनों की साख दांव पर है। अब देखना होगा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में घाटोल विधानसभा से अधिक वोट पाने वाली कांग्रेस और बीएपी अलग-अलग होने के बाद अपनी प्रतिद्वंदी भाजपा को मात दे पाती है या भाजपा अपनी चुनाव हार का बदला चुकता करेगी।

यह भी पढ़े: "मैं BJP अध्यक्ष की रेस में नहीं हूं..." राजेंद्र राठौड़ बोले- चूरू में BJP की हार के लिए मैं हूं

यह भी पढ़े: प्री मानसून की मेहरबानी- जयपुर, कोटा सहित कई जगह बारिश, कोटा बैराज से पानी निकासी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो