• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Banswara News: 12वीं पास डॉक्टर धड़ल्ले से कर रहा लोगों का इलाज, छापेमारी में हुआ खुलासा

Banswara News: मृदुल पुरोहित। जनजाति बहुल बांसवाडा जिले में चिकित्सा सुविधाओं के विकास पर विस्तार के लाख दावे किए जाएं। लेकिन सुदूर गांवों में आज भी नीम हकीम का जंजाल फैला हुआ है। मजबूरी में लोग (Banswara News) इन नीम...
featured-img

Banswara News: मृदुल पुरोहित। जनजाति बहुल बांसवाडा जिले में चिकित्सा सुविधाओं के विकास पर विस्तार के लाख दावे किए जाएं। लेकिन सुदूर गांवों में आज भी नीम हकीम का जंजाल फैला हुआ है। मजबूरी में लोग (Banswara News) इन नीम हकीम के पास जाकर उपचार करा रहे हैं और उनकी जान के साथ खतरा भी बना हुआ है। ऐसा ही एक खुलासा सोमवार को हुआ जब जिले की छोटी सरवन क्षेत्र में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने दो बंगाली क्लिनिको पर छापा मारा। जिसमें एक ने बताया कि वह सिर्फ 12वीं पास है। इसके बाद बंगाली के क्लिनिक को सील कर दिया गया।

बिना डीग्री बने बैठे हैं डॉक्टर

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एचएल ताबियार ने सोमवार को छोटी सरवन में दो क्लिनिक पर छापा मारा। हालांकि, इसमें से एक बंद मिला। दूसरे के पास किसी भी प्रकार की डिग्री नहीं मिली। इलाज करने वाले व्यक्ति ने स्वयं बताया कि वह केवल 12वीं पास है। पूछताछ पर संचालक ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल से है। उसने अपना नाम सदानन्द बताया। डॉक्यूमेंट मांगने पर वह पेश नहीं कर पाया। वहीं संचालक स्वयं एक उसी कमरे में निवास कर रहा है, जहां पर क्लिनिक चला रहा है। एहतियात तौर पर क्लिनिक को सील कर दिया है। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राहुल डिंडोर भी टीम में शामिल रहे।

मरीजों को सीएचसी भेजा

सीएमएचओ डॉ ताबियार ने वहां पर इलाज करा रहे लोगों को सबसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा। इस दौरान एकत्रित हुए लोगों को उन्होंने अवैध रूप से चल रहे क्लिनिकों में इलाज कराने के बजाए सरकारी अस्पताल में जाने की अपील की। डॉ. ताबियार ने बताया कि पश्चिम बंगाल का एक व्यक्ति बिना किसी कागजात के इलाज कर रहा है। यदि किसी भी प्रकार की अनहोनी होती है तो यह तो भाग जाएंगे, नुकसान हमारा होगा।

एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश

ताबियार ने बीसीएमओ डॉ. मुकेश मीड़ा को अवैध रूप से क्लिनिक संचालन करने वाले बंगाली डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में संचालित हो रहे तिरूपति दवाखाना पर भी दौरा किया। लेकिन वह बंद मिला। आसपास पूछताछ पर पाया कि प्रतिदिन अस्पताल खुलता है, लेकिन आज बंद है। इस पर बीसीएमओ को आकस्मिक निरीक्षण कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें: Bundi News: ट्रेन के आगे कूदा प्रेमी जोड़ा, युवक मौत, युवती का कटा पैर, हालत गंभीर

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो