Bundi News: ट्रेन के आगे कूदा प्रेमी जोड़ा, युवक की मौत, युवती का कटा पैर, हालत गंभीर
Bundi News: रियाजुल हुसैन। जिले के केशोराय पाटन थाना क्षेत्र के खेराड़ी फाटक व अरनेठा फाटक के बीच दिल्ली- मुंबई रेलवे लाइन पर एक प्रेमी युगल ने देर रात ट्रेन के आगे छलांग (Bundi News) लगा दी। इसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवती गंभीर घायल हुई है, जिसे इलाज के लिए कोटा एमबीए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्या है पूरा मामला?
केशवरायपाटन पुलिस उपाधीक्षक आशीष भार्गव ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि जलोदा गांव के रहने वाले युवक युवती देर रात दिल्ली- मुंबई रेलवे लाइन पर जा पहुंचा वहां से गुजर रही ट्रेन के आगे कूद गए। उन्होंने हादसा खेराड़ी फाटक और अरनेठा फाटक के बीच होना बताया है। सीओ ने बताया कि मृतक युवक की शिनाख्त अभिषेक खारवाल 20 वर्ष पुत्र कन्हेया लाल निवासी जलोदा के रूप में हुई है। जबकि युवती को रेलवे अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद एमबीएस अस्पताल कोटा भर्ती करया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
घटना में युवती का एक पैर कटने की बात सामने आ रही है। युवती की हालत भी गम्भीर बताई जा रही है। उधर घटना की जानकारी मिलने पर जीआरपी और केशोरायपाटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू की। केशोरायपाटन थाना अधिकारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है, जहां उसके पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। केशोरायपाटन थाना अधिकारी ने बताया कि जलोदा निवासी एक युवक- युवती खरोल फाटक और अरनेठा फाटक के बीच दिल्ली- मुंबई रेलवे लाइन से गुजर रही ट्रेन के आगे कुद गए, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायल युवती को इलाज के लिए एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें: Bundi News: बून्दी में भी लगेगा वन्दे भारत एक्सप्रेस का ब्रेक, लोगों ने ढोल नगाड़ों से किया स्वागत
.