राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Banswara News: रीट में फर्जी अभ्यर्थी बिठाकर दी परीक्षा, पुलिस ने दलाल सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Banswara News: बांसवाड़ा। राजस्थान में वर्ष 2022 में आयोजित उच्च प्राथमिक विद्यालय शिक्षक भर्ती परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थी बिठाकर परीक्षा देने और सरकारी नौकरी प्राप्त करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार...
04:59 PM Jun 19, 2024 IST | Prashant Dixit
Banswara News: बांसवाड़ा। राजस्थान में वर्ष 2022 में आयोजित उच्च प्राथमिक विद्यालय शिक्षक भर्ती परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थी बिठाकर परीक्षा देने और सरकारी नौकरी प्राप्त करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार...

Banswara News: बांसवाड़ा। राजस्थान में वर्ष 2022 में आयोजित उच्च प्राथमिक विद्यालय शिक्षक भर्ती परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थी बिठाकर परीक्षा देने और सरकारी नौकरी प्राप्त करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं दो अभ्यर्थी फरार हैं। जो पाली जिले के बाली और सुमेरपुर (Banswara) के निवासी हैं।

राजकीय विद्यालय में टीचर

राजस्थान में शिक्षक भर्ती परीक्षा (रीट) 2022 की परीक्षा में बांसवाड़ा से भी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। इसमें गांगड़तलाई गांव निवासी महेशचंद्र पटेल पुत्र धूलिया पटेल निवासी गांगड़तलाई थाना सल्लोपाट भी सम्मिलित हुआ था। वह वर्तमान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जीथाखला में नियुक्त है। इस मामले में पुलिस ने महेशचंद्र (Banswara) सहित हांडी गांव निवासी सेवालाल पुत्र कीका भाबोर को भी गिरफ्तार किया है। महेश ने सेवालाल के माध्यम से ही फर्जी अभ्यर्थी जुटाया था।

रीट परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थी

बांसवाड़ा में शिक्षक भर्ती परीक्षा में अनूप डोडियार और महेंद्र सिंह के नाम से दो फर्जी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। अनूप डोडियार के नाम से परीक्षा देने वाला अभ्यर्थी पाली जिले के बाली का रहने वाला है। महेंद्र सिंह पुत्र सोमेश्वर के नाम से परीक्षा देने वाला फर्जी अभ्यर्थी सुमेरपुर का रहने वाला है। उन्होंने प्रवेश पत्र पर अपना फोटो लगाया था। बांसवाड़ा जिला परीक्षा (Banswara) में चयन के बाद की प्राथमिकता में रखा था। बांसवाड़ा में महेश को अपने ही गृह ब्लॉक के विद्यालय में ही नियुक्ति मिली थी।

पुलिस महानिदेशक का निर्देश

इस मामले में पुलिस महानिदेशक को सूचना मिली कि रीट लेवल वन की परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थी बिठाकर कुछ लोगों को शिक्षक बनाया है। इसमें जांच के बाद तीन नाम सामने आए। जिसमें एक महेश पटेल पुत्र धूलिया पटेल निवासी गांगड़तलाई थाना सल्लोपाट का रहने वाला है। अभी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जीथाखला में नियुक्त है। महेश को गिरफ्तार कर लिया है। एजेंट सेवालाल पुत्र कीका भाबोर हांडी को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। अनूप और महेन्द्र सिंह फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़े: राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का बाड़मेर दौरा, लापरवाह अधिकारियों को फटकार

Tags :
BanswaraBanswara newsBanswara PoliceFake students in REET ExamFraud in REET ExamREETREET Rajasthanबांसवाडाबांसवाड़ा पुलिसबांसवाड़ा समाचाररीटरीट परीक्षा में धोखाधड़ीरीट परीक्षा में फर्जी छात्ररीट राजस्थान
Next Article