• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Baran News: अपनी ही सरकार में नहीं हो रही उप प्रधान की सुनवाई, नाराज़ हो पद से दे दिया इस्तीफा

Baran News: हर्षिल सक्सेना। बारां पंचायत समिति के उप प्रधान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उपप्रधान धर्मेंद्र यादव (Baran News) ने अपनी ही भाजपा सरकार में अधिकारियों पर उनकी अनदेखी का आरोप लगाते हुए यह इस्तीफा दिया...
featured-img

Baran News: हर्षिल सक्सेना। बारां पंचायत समिति के उप प्रधान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उपप्रधान धर्मेंद्र यादव (Baran News) ने अपनी ही भाजपा सरकार में अधिकारियों पर उनकी अनदेखी का आरोप लगाते हुए यह इस्तीफा दिया है। यादव का कहना है कि पंचायत समिति का उप प्रधान होने के बावजूद अधिकारी उनका फोन नहीं उठाते ना ही उनके बताए गए कामों को करते हैं।

ऐसे में वह जनता के कामों को करने में असमर्थ हो रहे थे। इसलिए उन्होंने स्वयं से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले उन्होंने प्रधान मोरपाल सुमन से मुलाकात कर अपनी नाराजगी जाहिर की और उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया। पंचायत समिति में बोर्ड के बैठे हुए करीब साढ़े तीन साल हो चुके है, सरकार बदलने के बाद भी उपप्रधान ने अधिकारियों पर अपनी सुनवाई और जनता के काम नहीं करने का आरोप लगाया है। वहीं मामले में प्रधान मोरपाल सुमन का कहना है कि यादव द्वारा उन्हें कभी इस तरह की बात नहीं कही गई।

यह भी पढ़ें: Banswara News: 12वीं पास डॉक्टर धड़ल्ले से कर रहा लोगों का इलाज, छापेमारी में हुआ खुलासा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो