• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

नशे में स्कूल पहुंचे टीचर ने बच्चों को पीटा, धमकाया- 'राजकार्य में बाधा डालूंगा...जाने क्या है पूरी सच्चाई

गुड़ामालानी ब्लॉक के कुकणों की ढाणी स्थित प्राथमिक स्कूल में शिक्षा का एक नया रूप देखने को मिला, जब टीचर विजय कुमार ने नशे में धुत होकर न सिर्फ बच्चों को पीटा
featured-img

Barmer Crime News: गुड़ामालानी ब्लॉक के कुकणों की ढाणी स्थित प्राथमिक स्कूल में शिक्षा का एक नया रूप देखने को मिला, जब टीचर विजय कुमार ने नशे में धुत होकर न सिर्फ बच्चों को पीटा, बल्कि ग्रामीणों से भी भिड़ते हुए यह तक कह डाला कि "यहां का डॉन मैं हूं।" इस सनसनीखेज घटना ने शिक्षा व्यवस्था को झकझोर कर रख दिया है। (Barmer Crime News)सूचना मिलते ही ग्रामीण स्कूल पहुंचे, लेकिन टीचर ने उन्हें धमकी दी कि वे उन पर राजकार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कराएंगे। जैसे ही स्थिति बिगड़ी, ग्रामीणों ने टीचर को पकड़कर कुर्सी पर बिठा दिया।

शराब पीकर स्कूल पहुंचे टीचर ने बच्चों के साथ की मारपीट

बाड़मेर के गुड़ामालानी ब्लॉक के कुकणों की ढाणी स्थित प्राथमिक स्कूल में एक टीचर विजय कुमार शराब के नशे में स्कूल पहुंचे और बच्चों को डंडे से पीटना शुरू कर दिया। इस घटना के बाद से शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने वाली यह घटना चर्चा का विषय बन गई है। टीचर ने शराब की बोतल पानी की बोतल में भरकर लायी थी, जिससे ग्रामीणों को भी शक हुआ कि वह नशे में था।

ग्रामीणों के सवाल पर टीचर का धमकी भरा जवाब

जब ग्रामीणों ने टीचर से पूछा कि वह शराब पीकर स्कूल क्यों आता है, तो टीचर ने लड़खड़ाती आवाज में मना किया और फिर धमकाते हुए कहा कि वह 4 बजे जाकर मुकदमा दर्ज करवाएगा। उसने यह भी कहा कि वह "यहां का डॉन" है और "पीईईओ" से भी बड़ा है, जिससे उसकी अभिव्यक्तियों में दंभ साफ झलकता था। उसने अपनी स्थिति को लेकर ग्रामीणों को नीचा दिखाते हुए यह भी कहा कि "जो लाठों वाला होगा, वही वोट करेगा।"

टीचर की मारपीट से बच्चों को आई चोटें

ग्रामीण केहरा राम ने बताया कि टीचर विजय कुमार ने बच्चों के साथ मारपीट की, जिसमें एक छात्र और एक छात्रा को चोटें आईं। दोनों के हाथों पर सूजन आ गई और निशान भी बन गए। जब ग्रामीणों ने पूछा तो टीचर ने उन्हें बदतमीजी से जवाब दिया। घटना के बाद, ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग को सूचना दी और टीचर को कुर्सी पर बिठा दिया।

शिक्षा विभाग ने की जांच 

सूचना मिलते ही मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश ने पं. पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी (पीईईओ) को मौके पर भेजा। टीचर का मेडिकल कराया जाएगा, और यदि अल्कोहल पाया जाता है, तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा विभाग की तरफ से सख्त कदम उठाने की बात कही गई है।

यह भी पढ़ें: विधानसभा में अपशकुन के लिए वास्तु उपाय, स्पीकर बोले…वास्तुविदों से ली सलाह, जानिए क्या है राज!

यह भी पढ़ें: “राजस्थान विधानसभा में हंगामा”! विपक्ष ने किया विरोध, सत्र स्थगित, सोमवार को फिर होगी बहस!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो