राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan Government Ban Farmer Auction: भजनलाल सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, अब प्रदेश में जमीन नहीं होगी नीलाम

Rajasthan government ban farmer auction: जयपुर। भजनलाल शर्मा सरकार ने लोन ना चुकाने पर किसानों की जमीन की नीलामी पर रोक लगा दी है। इस संदर्भ में राजस्थान के राज्य सहकारी बैंक प्रबंधक को पत्र भी लिखा है। पत्र में...
03:44 PM May 21, 2024 IST | Prashant Dixit

Rajasthan government ban farmer auction: जयपुर। भजनलाल शर्मा सरकार ने लोन ना चुकाने पर किसानों की जमीन की नीलामी पर रोक लगा दी है। इस संदर्भ में राजस्थान के राज्य सहकारी बैंक प्रबंधक को पत्र भी लिखा है। पत्र में कहा गया है कि सहकारी बैंकों की ओर से कर्ज वसूली की प्रक्रिया अगले आदेश तक स्थगित रखी जाए। इसके साथ ही सरकार के ध्यान में लाए बिना इस तरह की कार्रवाई पर नाराजगी भी जताई है।

जमीन नीलाम करने पर रोक

राजस्थान की सहकारी भूमि विकास बैंक ने 20 लोगों की जमीन नीलाम (Rajasthan government ban farmer auction) करने का फरमान जारी किया था, इनमें ज्यादातर किसान हैं। इन लोगों ने खेती के लिए कर्ज लिया था। हनुमानगढ़ की सहकारी भूमि विकास बैंक ने इसकी सार्वजनिक सूचना जारी करके नीलामी के लिए 3 जून की तारीख तय की है। इनमें सबसे अधिक रावतसर तहसील के किसान शामिल हैं। इस पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार को घेरा था।

यह भी पढ़े: राजस्थान पुलिस ने जारी की पर्यटकों के लिए खास चेतावनी, जानें क्या है मामला
राजेंद्र सिंह राठौड़ का बयान

इसके बाद भाजपा नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि जमीन नीलामी (Rajasthan government ban farmer auction) के नोटिस को लेकर अशोक गहलोत भाजपा पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा- किसानों की जमीन नीलामी कांग्रेस की सरकार में होती थी। हनुमानगढ़ के 20 किसानों द्वारा ऋण जमा नहीं कराने पर भूमि विकास बैंक की ओर से नीलामी नोटिस जारी किया गया था। इस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तत्काल नीलामी के बैंक आदेशों को स्थगित कर दिया है।

इनकी जमीन होनी थी नीलाम

माता किताब कौर मेमोरियल शिक्षण संस्थान हनुमानगढ़, रावतसर तहसील में ग्राम खोडा में महावीर प्रसाद, साहबराम और रामकुमार की जमीन नीलामी लिस्ट में शामिल थी। इसके अलावा ग्राम रतनपुराढाणी के मलकीत सिंह, रावतसर के राजेंद्र सिंह, मदन सिंह और राजकुमार अग्रवाल, ग्राम 21 डीडब्ल्यूडी की रामेश्वरी देवी का नाम भी लिस्ट में शामिल था।

वहीं, ग्राम 10 एसपीएस के देवीलाल, सोमप्रकाश सोनी, दयाराम जाट, महावीर धानक, राजकुमार बाजीगर, जेठाराम मेघवाल, गुरमेल सिंह, माणाराम नायक की जमीन की भी नीलामी होनी थी। इसके अलावा अमरीक सिंह, देवासर निवासी पृथ्वीराम नायक, गोलूवाला के प्रेमराज जाट आदि के नाम भी शामिल थे। अब इन्हें नए आदेश के बाद राहत जरूर मिली है।

 

यह भी पढ़े: राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत के बाद ईरान में चुनाव का एलान, इस दिन इलेक्शन

Tags :
Bhajanlal SharmaFarmers land auctionJaipur NewsRajRajasthanRajasthan bans farmers land auctionकिसानों की जमीन की नीलामीजयपुरजयपुर न्यूजभजनलाल शर्माराजस्थान
Next Article