कल भारत बंद ! राजस्थान में प्रशासन चाक चौबंद, कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी, इंटरनेट बंद
Bharat Bandh On 21 August: जयपुर। अनुसूचित जाति- जनजाति आरक्षण क्रीमीलेयर मामले में कल बुधवार को भारत बंद का आह्वान किया गया है। जिसे देखते हुए प्रदेश में प्रशासन भी चाक चौबंद नजर आ रहा है। जयपुर सहित कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है। कई जगह इंटरनेट भी बंद रहेगा। इसके साथ ही शांति एवं कानून व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है।
कल बंद रहेंगे राजस्थान के बाजार ?
एससी- एसटी रिजर्वेशन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एक अगस्त को ही एक फैसला दिया था। जिसमें आरक्षण कोटे में कोटा को इजाजत दी गई। इस फैसले को लेकर ही बहस छिड़ी हुई है। इस बीच 21 अगस्त को कल भारत बंद का आह्वान किया गया है। राजस्थान में भी बुधवार को भारत बंद के आह्वान को देखते हुए बाजार बंद रह सकते हैं।
अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील
भारत बंद के आह्वान को देखते हुए राजस्थान में पुलिस-प्रशासन भी चाक चौबंद नजर आ रहा है। सभी जगह शांति समिति- CLG की बैठक बुलाकर शांति- कानून व्यवस्था का ख्याल रखने की अपील की गई है। अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील भी की जा रही है।
करौली-कोटा सहित कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी, नेट बंद
प्रशासन की ओर से राजस्थान के जयपुर, करौली, कोटा, झुंझुनूं, अलवर, दौसा, सवाईमाधोपुर सहित कुछ जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है। भरतपुर सहित कुछ जगह इंटरनेट बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।(Bharat Bandh On 21 August)
भारत बंद के आह्वान के चलते प्रशासन चाक चौबंद
बुधवार को भारत बंद का आह्वान करने वाले संगठनों की ओर से सुबह रैली निकाली जाएंगी। इसे देखते हुए भी पुलिस-प्रशासन की ओर से कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। जिससे किसी भी व्यक्ति को परेशानी का सामना ना करना पड़े। सभी जिलों में पुलिस-प्रशासन मुस्तैदी से हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए है।
सरकार ने कलेक्टर- एसपी को अपने क्षेत्रों में कानून और शांति व्यवस्था के लिए पुलिस जाब्ता लगाने को कहा है। इसके अलावा सभी अधिकारी-कर्मचारियों को मुख्यालय पर रहने और सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।(Bharat Bandh On 21 August)
यह भी पढ़ें : आरक्षण पर राहुल-खड्गे भ्रम फैला रहे, SC-ST वर्ग बहकावे में ना आएं- केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल
यह भी पढ़ें : CM को दिया आइडिया, डॉ. किरोड़ी को लेकर कैसे करें फैसला ? वन नेशन-वन इलेक्शन है जुमला- डोटासरा
.