साइबर अपराध का गढ़ बना राजस्थान का भरतपुर और डीग जिला, 2 दिन में पुलिस ने पकड़े 19 साइबर ठग
Bharatpur News: भरतपुर। प्रदेश में ऑनलाइन ठगी करने के नए-नए तरीकों का खुलासा होने पर पुलिस भी हैरान नजर आ रही है। साइबर ठग अब साइबर ठगों के साथ भी ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे है। पुलिस ने एक ऐसी गैंग को पकड़ा है जो आर्मी का अधिकारी बनकर साइबर ठगों से ही ठगी करते थे। इसके अलावा एक नाबालिग को भी डिटेन किया है। जो महिलाओं को गर्भवती करने के नाम पर लोगों से ठगी कर रहा था। आईजी राहुल प्रकाश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक मैसेज भी किया है।
2 दिन में 19 साइबर ठगों को किया गिरफ्तार
डीग जिले में साइबर ठगी के नए-नए मामले सामने आ रहे है। पुलिस साइबर ठगों पर कार्रवाई भी कर रही है। जिले में अलग-अलग थानों की पुलिस ने 2 दिन में 19 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है और इसके अलावा 21 लोगों को डिटेन भी किया है। इन आरोपियों में पुलिस ने एक ऐसे नाबालिग को भी पकड़ा है जिसके कारण टीचर ने सुसाइड किया था। इस ठग ने मध्य प्रदेश के टीचर को सेक्सटॉर्शन के जरिए फंसाया था।
साइबर ठगों के साथ करता था ठगी
आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि डीग जिले में पुलिस द्वारा साइबर ठगों के खिलाफ ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की कार्रवाई के कारण जो साइबर ठग डर रहे थे। उन ठगों के साथ ही ठगी करने का एक मामला सामने आया है। जिसमें अलवर निवासी फरीद ने अपना सोशल मीडिया प्रोफाइल आर्मी की वर्दी पहनकर बनाया हुआ है। वह साइबर ठगों को खुद को बीएसएफ में होना बताता है। अभी खुद को स्पेशल टीम का इंचार्ज बताकर ठगों से संपर्क कर रहा था। वह ठगों से कहता था कि उनके मकान नहीं टूंटेगे और पुलिस कार्रवाई में उनका नाम भी हटा दिया जाएगा। इस तरह से झांसा देकर वह साइबर ठगों से ही ठगी करता था।
तीन लोगों को किया गिरफ्तार
आईजी ने बताया कि इसका पता लगने के बाद आरोपी की कॉल रिकॉर्डिंग की और उसके आधार पर और शिकायतों के आधार पर इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा दो और साथी है उन्हें भी गिरफ्तार किया है। इनके नाम तौफीक और अलीशेर है। यह तीनों अलवर जिले के रहने वाले है।
महिलाओं को प्रेग्नेंट करने के नाम पर ठगी
आईजी ने बताया कि महिला को प्रेग्नेंट करने के नाम पर लोगों से ठगी करने का मामला सामने आया है। जहां सोशल मीडिया पर साइबर ठगों की तरफ से पोस्ट किया जाता है कि महिला को प्रेग्नेट होना है। प्रेग्नेंट करने के लिए कोई भी पुरुष संपर्क कर सकता है। जब इनके झांसे में कोई फंसता था तो उससे कहते कि सारा खर्चा युवती की तरफ से उठाया जाएगा। सभी चीज की बुकिंग लड़की की तरफ से होगी औऱ जहां आप रहते है वहीं बुकिंग होगी। उन लोगों से रजिस्ट्रेशन के नाम पर 550 रुपए लेते थे। इसके बाद जीएसटी और अन्य चार्ज बताकर ठगों द्वारा 5 से 6 हजार रुपए ले लिये जाते थे। इस तरह से लोगों को झांसे में लेते हैं। यह ठगी एक 13 साल का बच्चा कर रहा था।
टीचर को ब्लैकमेल करने वाला भी गिरफ्तार
आईजी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में से टीचर को ब्लैकमेल करने वाला नाबालिग भी शामिल है। टीचर मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा का रहने वाला था। उसने ब्लैकमेल से परेशान होकर सुसाइड कर ली थी। परिजनों ने मध्यप्रदेश में केस दर्ज कराया था। पुलिस अब नाबालिग आरोपी के अन्य साथियों की भी तलाश में जुटी हुई है।
यह भी पढ़े- "महिला को प्रेग्नेंट करो और 25 लाख पाओ..." साइबर ठगों का ऑफर देख इस दबंद IPS अधिकारी के उड़े होश
Bharatpur News: पुलिस और साइबर ठगों में हुई मुठभेड़, दो पकड़े, एक के पैर में लगी गोली
.