राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bharatpur News: पुलिस मुठभेड़ में चार गौतस्कर घायल, भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में चल रहा इलाज

Bharatpur News: अभय शर्मा। संभाग के डीग जिले के कुम्हेर थाना इलाके में गौतस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस से बचकर भागने के चक्कर में गौ तस्करों की कार दुकान के आगे (Bharatpur News) लगे फेरो कवर...
04:24 PM Sep 03, 2024 IST | Ritu Shaw

Bharatpur News: अभय शर्मा। संभाग के डीग जिले के कुम्हेर थाना इलाके में गौतस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस से बचकर भागने के चक्कर में गौ तस्करों की कार दुकान के आगे (Bharatpur News) लगे फेरो कवर और लोहे के एंगलों से टकरा गई। घटना में कार में बैठे चार गौ तस्कर घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने कुम्हेर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहां से सभी गौ तस्करों को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया है। यहां के जेल वार्ड में सभी गौ तस्करों का इलाज जारी है।

नाकाबंदी से भागे गौतस्कर

कुम्हेर थाने के सब इंस्पेक्टर कृष्णवीर ने बताया कि, सेंत गांव के पास पुलिस ने नाकाबंदी की हुई थी। नाकाबंदी पर एक स्विफ्ट कार पहुंची, जिसे पुलिस ने रुकने का ईशारा किया तो, कार का ड्राइवर कार को लेकर कुम्हेर की तरफ भागने लगा। इसकी सूचना कुम्हेर पुलिस को दी गई। कुम्हेर पुलिस और डीग DST टीम ने स्विफ्ट कार का पीछा किया। इस दौरान कार में बैठे गौ तस्करों ने चलती कार से एक गाय निकालकर सड़क पर फेंक दी और और गोतस्कर पुलिस से बचकर भागने लगे।

पुलिस लगातार गौ तस्करों का पीछा करती रही, तभी गौ तस्करों की कार कुम्हेर कस्बे में सरकारी अस्पताल के सामने एक दुकान के सामने लगे फेरो कवर और लोहे के एक एंगलों से टकरा गई। घटना में कार में बैठे चारों गौ तस्कर घायल हो गए। पुलिस के द्वारा सभी गौ तस्करों को कुम्हेर के अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से सभी को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल सभी गौ तस्करों का इलाज जेल वार्ड में चल रहा है। चारों गौ तस्कर हरियाणा के बताये जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Bhilwara News: रिपोर्ट दर्ज करवाने गये युवक को पुलिस वालों ने किया थाने में बंद, पट्टे व डंडों से पीटकर ढाई दिन बाद छोड़ा

Tags :
Bharatpur Cow smugglerBharatpur newsbharatpur news in hindibharatpur news todayपुलिस और गौतस्कर के बीच मुठभेड़भरतपुर की खबरेंभरतपुर क्राइम न्यूजभरतपुर में गौतस्कर
Next Article