• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bhilwara News: रिपोर्ट दर्ज करवाने गये युवक को पुलिस वालों ने किया थाने में बंद, पट्टे व डंडों से पीटकर ढाई दिन बाद छोड़ा

Bhilwara News: जिले के नयाखेड़ा गांव के एक युवक को बेवजह थाने में बंद कर पुलिस वालों ने डंडे व पट्टे से पीट दिया। दरअसल यह युवक रिपोर्ट दर्ज करवाने बागौर थाने गया था। पुलिस ने उसके साथ बेरहमी (Bhilwara...
featured-img

Bhilwara News: जिले के नयाखेड़ा गांव के एक युवक को बेवजह थाने में बंद कर पुलिस वालों ने डंडे व पट्टे से पीट दिया। दरअसल यह युवक रिपोर्ट दर्ज करवाने बागौर थाने गया था। पुलिस ने उसके साथ बेरहमी (Bhilwara News) से मारपीट ही नहीं की, बल्कि उसे ढाई दिन तक थाने में भी रखा। हालत बिगड़ने पर अब इस युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसने आपबीती मीडिया के समक्ष बयां की।

रिपोर्ट दर्ज करवाने गया युवक हुआ गिरफ्तार

पीड़ित राधेश्याम पुत्र गोपी दरोगा है। उसने बताया कि चाखेड़ गांव के कुछ लोग उसके खिलाफ आये दिन शिकायत करते रहते हैं। उनके साथ, पानी के टैंक को लेकर विवाद है। इन लोगों ने उसके साथ गत मारपीट कर रिपोर्ट दे दी। राधेश्याम ने कहा कि शनिवार को सुबह दस बजे वह रिपोर्ट देने बागौर थाने गया। आरोप है कि वहां जाते ही पुलिसकर्मी मुश्ताक व अन्य ने थाने के बाहर ही उसके साथ मारपीट कर दी और बाद में उसे अंदर ले जाकर नीचे फर्श पर लिटा दिया और पट्टे व डंडे से मारपीट की।

पुलिसवालों ने की मारपीट

छाती पर पैर रखकर पुलिसकर्मी आधा घंटे तक खड़ा रहा। उसे ढाई दिन बाद छोड़ा। युवक ने पुलिसकर्मी पर दो हजार रुपये मांगने व 500 रुपये ले लेने का आरोप भी लगाया। राधेश्याम ने कहा कि पुलिसकर्मी ने उसे धमकी दी कि बाहर जाकर अगर इस बारे में कुछ किया तो एनडीपीएस के मामले में बंद कर दस साल की सजा करवा दूंगा। फिल्हाल राधेश्याम को हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

यह भी पढ़ें: Kotputli News: जैविक खेती ने बदली दो दोस्तों की किस्मत, कॉरपोरेट नौकरी छोड़कर खेती में आजमाया हाथ

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो