• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bhupendra Yadav Press Conference: 18 फीसदी परिणाम पर इतरा रही है कांग्रेस, स्वार्थ सिध्द के लिए बनाया इंडिया गठबंधन- केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव

Bhupendra Yadav Press Conference: अलवर। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि विभिन्न राज्यों में विधानसभा उप चुनाव के आए। नतीजों में इंडिया गठबंधन ने एनडीए को नहीं हराया बल्कि खुद के दलों को ही हराया है।...
featured-img

Bhupendra Yadav Press Conference: अलवर। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि विभिन्न राज्यों में विधानसभा उप चुनाव के आए। नतीजों में इंडिया गठबंधन ने एनडीए को नहीं हराया बल्कि खुद के दलों को ही हराया है।

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने रविवार को मिनी सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देश में उप चुनाव के घोषित नतीजों में इंडिया गठबंधन के दलों ने एक— दूसरे को हराया। पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने कांग्रेस, पंजाब में आप ने कांग्रेस को हराया। (Bhupendra Yadav Press Conference)

उन्होंने कहा कि देश में इंडिया गठबंधन स्वार्थ पूर्ति के लिए बनाया गया है। इस गठबंधन के दल आपस में ही लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव में 99 सीटें मिलने पर खुद को जीता मान रही है जबकि उसे 18 प्रतिशत सीटों पर ही जीत मिली है।

उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षा में पास होने के लिए 36 प्रतिशत नम्बरों की जरूरत होती है लेकिन कांग्रेस 18 प्रतिशत परिणाम पर ही इतरा रही है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस के विधायक पार्टी छोड़कर भाग रहे हैं। (Bhupendra Yadav Press Conference)

अग्निवीर शहीद परिवार को मिलेगी पूरी राशि

केन्द्रीय वन मंत्री यादव ने कहा कि राजस्थान के पहले अग्निवीर शहीद जितेंद्र सिंह तंवर को सरकार की ओर से पूरा सम्मान मिलेगा। उनके परिवार को नियमानुसार पूरे एक करोड़ रुपए की राशि मिलेगी। उन्होंने कहा कि मैं अग्निवीर शहीद के नाम पर राजनीति नहीं करना चाहता। उनके शहीद होने की सूचना मिलने पर भाजपा के नेता एवं उनके ऑफिस का स्टाफ जितेंद्र के घर गया था।

बजट में मुख्यमंत्री के विकास का विजन दिखता है

केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा कि राजस्थान सरकार की ओर से पेश बजट में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विकास का विजन दिखता है। उन्होंने कहा कि बजट में अलवर को लेकर मुख्यमंत्री से की गई डिमांड पूरी हुई हैं। अलवर को सबसे ज्यादा पानी की किसी बड़ी योजना से जोड़ने की जरूरत थी, जिसे बजट में पूरा कर ईआरसीपी से अलवर को जोड़ा गया है।

इसके अलावा अलवर में पानी लाने के लिए सिलीसेढ़ में टयूब वेल खुदवाकर पाइप लाइन के माध्यम से पानी लाने, नटनी का बारा से जयसमंद को जोड़ने के​ लिए पक्की नहर बनवाने, हर विधानसभा में टयूबवेल खुदवाने सहित कई अन्य पानी की योजनाएं बजट में घोषित की गई हैं। (Bhupendra Yadav Press Conference)

इको सेंसेटिव जोन का निर्धारण

केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री ने कहा कि सरिस्का के इको सेंसेटिव जोन के कार्य को सुप्रीम कोर्ट के निर्देशन में बनी एम्पावरमेंट कमेटी देख रही है। कमेटी ने ज्यादातर काम पूरा कर लिया है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार सरिस्का में इको सेंसेटिव जोन का निर्धा​रण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए सरकार प्रयास कर रही है। आगामी दिसंबर में अलवर में इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन होगा। इससे भी रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। (Bhupendra Yadav Press Conference)

यह भी पढ़ें : Sky Diving Day : 53 की उम्र में स्काई डाइविंग कर बोले केंद्रीय मंत्री शेखावत- पर्यटन को नई ऊंचाई छूते देख रहा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो