Sky Diving Day : 53 की उम्र में स्काई डाइविंग कर बोले केंद्रीय मंत्री शेखावत- पर्यटन को नई ऊंचाई छूते देख रहा
Union Minister Gajendra Shekhawat Sky Diving : दिल्ली। वर्ल्ड स्काई डाइविंग डे पर केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने देश में निजी स्काई डाइविंग सुविधा की शुरुआत की। केंद्रीय मंत्री ने पहले स्काई डाइविंग प्लेन को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद खुद भी हजारों मीटर की ऊंचाई से छलांग लगाकर स्काई डाइविंग का लुत्फ उठाया।
देश में पहली बार स्काई डाइविंग
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने हरियाणा के नारनौल में स्काई डाइविंग का शुभारंभ किया। इस मौके पर पर्यटन मंत्री शेखावत ने कहा कि- पहली बार भारत में निजी स्काई डाइविंग सुविधा शुरु हुई है, यह काफी महत्वपूर्ण है। मैं एयरो स्पोर्ट्स और टूरिज्म को नई ऊंचाइयां छूते देख रहा हूं। देश का पर्यटन मंत्री होने के नाते लोगों के लिए सुविधाओं की उपलब्धता मेरी जिम्मेदारी है। जिससे लोग सुरक्षा मानकों के साथ स्काई डाइविंग का रोमांच उठा सकें।
12 हजार मीटर की ऊंचाई से लगाई छलांग
देश में पहली बार निजी स्काई डाइविंग की शुरुआत करने के बाद खुद पर्यटन मंत्री गजेंद्र शेखावत ने भी स्काई डाइविंग का लुत्फ उठाया। करीब 12 हजार मीटर की ऊंचाई से स्काई डाइविंग के बाद सुरक्षित उतरने पर उन्होंने अपना अनुभव भी बताया।
स्काई डाइविंग कर बोले- मजा आ गया
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि आज का दिन रोमांचकारी रहा। मजा आ गया। अभी तक भारतीय स्काई डाइविंग का लुत्फ सिंगापुर, दुबई, थाइलैंड, न्यूजीलैंड जैसी जगह जाकर लेते थे, अब देश में ही इस खेल का आनंद ले सकेंगे।(Union Minister Gajendra Shekhawat Sky Diving)
MP-गोवा में स्काई डाइविंग को प्रमोट करेंगे
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि देश में स्काई डाइविंग शुरू होने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। हम इसकी सफलता की कामना करते हैं। देश में नए पर्यटन स्थलों का विकास मेरी जिम्मेदारी है। स्काई डाइविंग को मध्यप्रदेश-गोवा जैसे स्थानों पर प्रोत्साहित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : BJP Meeting : लोकसभा चुनाव में BJP की कम सीट आने में विदेशी ताकतों का हाथ, कार्यसमिति में बोले केंद्रीय मंत्री शिवराज
यह भी पढ़ें : तिहाड़ जेल में अरविंद केजरीवाल का स्वास्थ्य क्यों हो रहा कमजोर ? संजय सिंह ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप
.