Bikaner: भारतमाला एक्सप्रेस वे पर बीकानेर के पास ट्रक भिड़े, दो लोगों की मौत..तीन घायल
Bikaner Accident News: राजस्थान से निकल रहे भारतमाला एक्सप्रेस वे पर देर रात भीषण हादसा हो गया। यहां दो ट्रकों के बीच भिड़ंत हो गई, (Bikaner Accident News) जिसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें लूणकरणसर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर किया गया है। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
एक्सप्रेस वे पर भिड़े दो ट्रक, 2 की मौत
बीकानेर में लूणकरणसर के पास भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। अमृतसर-जामनगर वाले रोड पर दो ट्रक आपस में टकरा गए। इस हादसे में जालोर के सायला तहसील के इकबाल खान पुत्र आलम खान, बालोतरा निवासी तगाराम की मौत की सूचना है। जबकि नवाब खान, रजाक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को लूणकरणसर अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रैफर कर दिया गया।
ट्रक को पीछे से आ रहे ट्रक ने मारी टक्कर
हादसे की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जालोर निवासी ट्रक चालक भारतमाला एक्सप्रेस मार्ग पर सहजरासर ढाणी भोपाला के पास ढाबे पर खाना खाने के लिए रुके थे। खाना खाने के बाद ट्रक के पिछले हिस्से की जांच कर रहे थे ।तभी तेज गति से आ रहे दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर लूणकरणसर थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल श्याम लाल, ड्राइवर हजारी सिंह और प्यारे लाल मौके पर पहुंचे।
घायलों को निकालने में हुई डेढ़ घंटे मशक्कत
पुलिस के मुताबिक भिड़ंत के बाद ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जिसकी वजह से घायलों को निकालने में पुलिस को डेढ़ घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। जैसे-तैसे ड्राइवर और अन्य को क्षतिग्रस्त ट्रक से निकाला गया। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें:Ajmer: 'कई महाराजा-शहंशाह आए और चले गए...'अजमेर शरीफ दरगाह विवाद पर क्या बोले असदुद्दीन औवेसी?
यह भी पढ़ें:अजमेर दरगाह का भी होगा सर्वे? शिव मंदिर के दावे वाली याचिका सुनेगा कोर्ट..दरगाह कमेटी सहित 3 पक्षकारों
.