• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' के खिलाफ सिख समाज ! कोटा में प्रदर्शन

Kota Protest News: कोटा। बॉलीवुड की बेवाक फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत एक बार फिर मुश्किल में हैं। इस बार उनकी फिल्म इमरजेंसी पर विवाद छिड़ गया है। अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को लेकर सिख समाज विरोध में उतर...
featured-img

Kota Protest News: कोटा। बॉलीवुड की बेवाक फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत एक बार फिर मुश्किल में हैं। इस बार उनकी फिल्म इमरजेंसी पर विवाद छिड़ गया है। अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को लेकर सिख समाज विरोध में उतर आया है। कोटा में भी सिख समाज ने प्रदर्शन कर इस फिल्म को रिलीज नहीं होने देने की बात कही।

फिल्म इमरजेंसी के विरोध में क्यों सिख समाज ?

भाजपा सांसद और बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री की अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी विवादों में घिर गई है। देशभर में सिख समाज की ओर से इस फिल्म का विरोध किया जा रहा है। जिसके बाद फिल्म की रिलीज भी अटक गई है। सिख समाज का कहना है कि कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी से सिख समाज की भावनाएं आहत होंगी। (Kota Protest News)

कोटा में सिख समाज ने किया विरोध प्रदर्शन

फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की फ़िल्म इमरजेंसी के खिलाफ कोटा में भी सिख समुदाय ने आक्रोश जताया। सिख समाज के लोगों ने कोटा कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। इसके बाद राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें फ़िल्म इमरजेंसी को बैन करने की मांग की गई। (Kota Protest News)

'रिलीज हुई तो थिएटर में नहीं चलने देंगे'

सिख नेता रतन सिंह बक्शी, गुरुनानक देव सिख कल्याण बोर्ड पूर्व उपाध्यक्ष हरपाल सिंह राणा, तेजपाल सिंह बग्गा के नेतृत्व में सिख समाज के लोगों ने ज्ञापन सौंपा। इसके बाद उन्होंने कहा कि कोटा में किसी भी थिएटर में फ़िल्म को नहीं चलने दिया जाएगा। इस फ़िल्म से पूरे सिख समुदाय की भावना आहत हुई है। इसलिए किसी भी हाल में इस फिल्म को थिएटर में चलने नहीं दिया जाएगा। (Kota Protest News)

यह भी पढ़ें : Kotputli News: जैविक खेती ने बदली दो दोस्तों की किस्मत, कॉरपोरेट नौकरी छोड़कर खेती में आजमाया हाथ

यह भी पढ़ें : Kota News: उदयपुर-आगरा कैंट वंदे भारत ट्रेन में पहले ही दिन वर्किंग को लेकर झगड़ा, चालकों ने एक-दूसरे को

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो