• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bundi News: बून्दी में भी लगेगा वन्दे भारत एक्सप्रेस का ब्रेक, लोगों ने ढोल नगाड़ों से किया स्वागत

Bundi News: रियाजुल हुसैन। सोमवार को उदयपुर से आगरा कैंट को जाने वाली वन्दे भारत एक्सप्रेस के बून्दी स्टेशन (Bundi News) पर प्रथम बार आगमन पर क्षेत्र के लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। शहरवासियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा ट्रेन लोको...
featured-img

Bundi News: रियाजुल हुसैन। सोमवार को उदयपुर से आगरा कैंट को जाने वाली वन्दे भारत एक्सप्रेस के बून्दी स्टेशन (Bundi News) पर प्रथम बार आगमन पर क्षेत्र के लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। शहरवासियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा ट्रेन लोको पायलट व गार्ड का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया और लड्डू बांट कर खुशियां मनाई गई। उधर पूर्व विधायक अशोक डोगरा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को कोटा के लिए रवाना किया गया।

गौरतलब है कि कोटा वाया उदयपुर-आगरा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का स्टेशन वार शेड्यूल रेलवे प्रशासन ने शनिवार को जारी कर दिया था। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं पर्यटक स्थलों को जोड़ने के उद्देश्य से वन्दे भारत ट्रेन का संचालन कोटा होकर उदयपुर सिटी-आगरा कैंट-उदयपुर सिटी के बीच आमजनता की मांग पर वंदे भारत ट्रेन का बूंदी स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव रखा गया है। अब यह वन्दे भारत-एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में उदयपुर सिटी से आगरा कैंट के मध्य राणा प्रतापनगर, मावली, चंदेरिया, बूंदी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी स्टेशनों पर रुकेगी।

ढोल नगाड़ों से किया स्वागत, पायलट को बांधे साफे

बून्दी स्टेशन पर वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के सोमवार को पहुँचने के साथ ही स्टेशन पर मौजूद शहरवासियों, जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों ने ढोल नगाड़ों के साथ ट्रेन की अगवानी की। ट्रेन के स्टेशन पर पहुँचते ही वहां मौजूद लोगों ने लोको पायलट और अन्य स्टाफ का माल्यार्पण कर साफा बंधवाकर भव्य स्वागत सत्कार किया। पूर्व विधायक अशोक डोगरा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल सहित अन्य नेताओं ने ट्रेन के ठहराव के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का आभार प्रकट किया है। इस दौरान भाजपा नेता रूपेश शर्मा, राकेश बोयत, भरत शर्मा, कोटा संभाग होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, बून्दी के इकाई के महेश पटौदी, प्रदीप चांदवानी, महेंद्र सिंह हाड़ा,निर्मल मालव, सहित सैकड़ो लोगो ने ट्रेन का स्वागत किया।

प्रथम बार सफर कर उदयपुर से पहुँचे बून्दी

वन्दे भारत एक्सप्रेस में प्रथम बार यात्रा करके बून्दी पहुँचे सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी अमर सिंह ने बताया कि ट्रेन में काफी आरामदायक सीटे होने के साथ हर स्टेशन की समय-समय पर जानकारी मिल रही है। पानी की बोतल और नाश्ता दिया गया। एक बार चाय भी सफर के दौरान दी गईं। उन्होंने अन्य ट्रेनों के मुकाबले वन्दे भारत एक्सप्रेस को बेहतर बताया। हालांकि, उन्होंने कहा कि ट्रेन का जो किरायमा तय किया गया है वह काफी ज्यादा है। उन्हें उदयपुर से बून्दी पहुँचने के लिए 1400 रुपये अदा करने पड़े।

एसी किराया फर्स्ट एसी से ज्यादा

वंदे भारत ट्रेन में कैटरिंग की सुविधा भी यात्रियों को उपलब्ध कराई जा रही है। वंदे भारत एक्सप्रेस में सीसी का किराया अन्य ट्रेन के सेकंड एसी से कुछ कम है, जबकि ईसी का किराया फर्स्ट एसी से ज्यादा है। कोटा-पटना ट्रेन में कोटा से आगरा का किराया सेकंड एसी में 915 और फर्स्ट एसी में 1525 रुपए है, जबकि वंदे भारत एक्सप्रेस में कोटा से आगरा का सीसी का किराया 830 और ईसी का 1635 है। इसी तरह से मेवाड़ एक्सप्रेस में कोटा से उदयपुर का किराया सेकंड एसी में 760 और फर्स्ट एसी में 1255 रुपए है, जबकि वंदे भारत में सीसी में 745 और ईसी में 1465 रुपए है।

यह भी पढ़ें: Kota Crime News: पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या, चाकुओं से गोदकर उतारा मौत के घाट

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो