राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bundi News: गैण्डोली थाने में तैनात हेड कांस्टेबल हुआ लापता, ट्रांसफर नहीं होने के चलते था अवसाद में

Bundi News: बूंदी। राजस्थान (Rajasthan) के बूंदी (Bundi) जिले में एक हेड कांस्टेबल रामचरण धाकड़ के लापता होने का मामला सामने आया है। हेड कांस्टेबल रामचरण धाकड़ गैण्डोली थाने में तैनात है। हेड कांस्टेबल (Head Constable) के लापता होने के...
10:30 AM Jul 24, 2024 IST | Rajasthan First

Bundi News: बूंदी। राजस्थान (Rajasthan) के बूंदी (Bundi) जिले में एक हेड कांस्टेबल रामचरण धाकड़ के लापता होने का मामला सामने आया है। हेड कांस्टेबल रामचरण धाकड़ गैण्डोली थाने में तैनात है। हेड कांस्टेबल (Head Constable) के लापता होने के बाद पुलिस महकमे में हडकंप मच गया। दरअसल, सोमवार शाम को हेड कांस्टेबल इंद्रा कॉलोनी बूंदी स्थित अपने आवास से पत्नी और बच्चों के साथ चाय पीकर निकला था। लेकिन वह वापस नहीं लौटा। हेड कांस्टेबल के लापता होने के बाद अब तक कोई सुराग नहीं लगा। मामले को लेकर पत्नी ने सदर थाना पुलिस (Sadar Police Station) को सूचना दी। हेड कांस्टेबल के लापता होने से परिवार के लोग परेशान है और उन्हें किसी अनहोनी का भी डर सता रहा है।

एसपी से लगाई गुहार

बता दें कि हेड कांस्टेबल के अचानक लापता होने से परिजन परेशान है। परिजनों ने हेड कांस्टेबल को सभी जगह तलाश किया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद परिजनों ने मामले को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है। एसपी (SP) ने मामले में परिजनों को जल्द तलाश करने का भरोसा दिलाया है। मामले को लेकर हेड कांस्टेबल की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसके पति अपना मोबाइल (Mobile) घर पर ही छोड़ गए। सदर थाना प्रभारी भगवान सहाय मीणा ने हेड कांस्टेबल के लापता होने के मामले में जानकारी देते हुए बताया कि हेड कांस्टेबल के परिजन थाने आए थे। उन्होंने हेड कांस्टेबल के लापता होने की सूचना दी थी। तलाशी को लेकर टीम लगा दी है। घर और सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरों (CCTV) को चेक किया जा रहा है, सीसीटीवी में उसके निकलते हुए फुटेज भी सामने आए है। फिलहाल पुलिस ( Police) मामले की जांच कर रही हैं।

ट्रांसफर ना होने के चलते था अवसाद में

मामले को लेकर हेड कांस्टेबल की पत्नी ने पुलिस को बताया कि वह गैण्डोली थाने से अपना ट्रांसफर (Transfar) बूंदी करवाना चाह रहे थे। लेकिन उनका ट्रांसफर नहीं हो रहा था। ट्रांसफर नहीं होने के चलते वह पिछले करीब 3 महीने से तनाव में थे। इसी कारण से वह गैण्डोली थाने में 16 जुलाई से अनुपस्थित चल रहे है। सोमवार शाम को कही बाहर घूमकर आने की बात कहकर निकले थे। लेकिन अब तक वापस नहीं आए है। उनके लापता होने के बाद सभी जगह तलाश की गई, लेकिन कही भी उनका सुराग नहीं लगा है।

16 जुलाई से थाने से चल रहा था गैर हाजिर

गौरतलब है कि हेड कांस्टेबल के लापता होने के बाद पुलिस में हडकंप मच गया है। बताया जा रहा है कि वह पिछले 6 महीने से गैण्डोली थाने से अपना ट्रांसफर करवाना चाह रहे थे, लेकिन उनका ट्रांसफर नहीं हो रहा था। ट्रांसफर नहीं होने के कारण हेड कांस्टेबल तनाव में चल रहे थे। जिसके कारण वह 16 जुलाई से गैण्डोली थाने में गैर हाजिर चल रहे हैं। अब पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े- Ajmer Crime News: सोशल मीडिया पर ट्रेन पर हमले की रची जा रही थी साजिश, मैसेज वायरल होने पर सुरक्षा एजेंसियां हुई अलर्ट

Crime News: PhonePe कंपनी को दो युवकों ने लगाया चूना, 4 महीने में बने करोड़पति

Tags :
bundi head constable missing newsBundi newsBundi Policebundi police newsconstable missing newsCrime' Newshead constable missing newsleatest hindi newspolice newsRajasthan Newssadar police station
Next Article