Bundi News: कलयुगी पिता ने 10 महीने के बेटे को उतारा मौत के घाट, दोनों पैर पकड़ मासूम को पटका जमीन पर, पलभर में निकल गई जान
Bundi News: रियाजुल हुसैन। जिले के कापरेन थाना क्षेत्र के डोलर गांव में एक दिलदहलाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक कलयुगी पिता ने अपने ही 10 माह के मासूम बच्चे की निर्ममता से हत्या (Bundi News) कर दी। घटना की सूचना मिलते ही कापरेन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। घटना को अंजाम देने वाले आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
घटना के बाद अलसुबह घर में मचा कोहराम
थानाधिकारी कमल सिंह ने बताया कि डोलर गांव में रविवार सुबह करीब 5 बजे यह घटना को अंजाम देने की बात सामने आई है। आरोपी पिता जितेंद्र उर्फ जीतू बेरवा ने अपने 10 माह के बेटे की हत्या कर दी। घटना के समय परिवार के सभी सदस्य आंगन में सो रहे थे, और बच्चा अपनी मां के पास नींद में सो रहा था। अचानक, आरोपी ने उठकर मासूम के दोनों पैर पकड़े और उसे उठाकर सिर के बल जमीन पर पटक दिया। इससे बच्चे के सिर में गंभीर चोट आई और वह अचेत हो गया। घटना से घर में हड़कंप मच गया और परिजन तुरंत बच्चे को स्थानीय अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
तीन बेटियों में इकलौता बेटा था
थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी मूल रूप से तालेड़ा थाना क्षेत्र के बडूदा गांव का निवासी है, लेकिन वह अपने ससुराल डोलर में रह रहा था। उसके पहले से तीन बेटियां हैं, और मृतक उसका इकलौता 10 महीने का पुत्र था। जानकारी के अनुसार, आरोपी पहले ईंट भट्टा चलाता था, लेकिन पिछले कुछ महीनों से उसकी मानसिक स्थिति खराब होने के कारण वह अपने ससुराल में रह रहा था। परिवार ने उसकी मानसिक स्थिति के लिए किसी चिकित्सक से इलाज नहीं कराया था, बल्कि देवी-देवताओं के माध्यम से उसका इलाज करवाने की बात सामने आई है। इस दुखद घटना के बाद परिवार में शोक का माहौल है। 10 माह के मासूम की मौत के बाद उसकी मां का रो-रो कर बुरा हाल है।
शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौपा
कापरेन थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इस हत्याकांड की जांच कर रही है। यह घटना बेहद हृदयविदारक है। आरोपी की मानसिक स्थिति खराब होने के बावजूद उसे सही समय पर चिकित्सकीय सहायता नहीं मिल पाई, जिसका नतीजा एक मासूम की जान जाने के रूप में सामने आया। फिलहाल, पुलिस कार्यवाही में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें: Nagaur Pension Scam: अधिकारियों के नाक के नीचे हो रही पेंशन योजना में बड़ी धांधली, दस्तावेजों में दिखाई दोगुनी उम्र
.