Kota Crime News: पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या, चाकुओं से गोदकर उतारा मौत के घाट
Kota Crime News: अर्जुन अरविंद। प्रदेश की एजुकेशन सिटी कोटा में रविवार रात को बड़ा हत्याकांड हो गया। निर्मम तरीके से एक युवक की भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र के खेड़ली फाटक इलाके में चाकू घोंपकर कर हत्या (Kota Crime News) कर दी गई। मृतक युवक की पहचान निखिल के रूप में हुई है। पुलिस ने नाम जद एक और तीन से चार की संख्या में अन्य बदमाशों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। एक बदमाश को डिटेन कर लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। घटना की पुष्टि डीएसपी गंगा सहाय ने की है।
युवक को मारने वाले हैं पड़ोसी, पुरानी चली आ रही थी रंजिश
डीएसपी सहाय ने बताया कि मारने वाले मृतक युवक के पड़ोसी हैं। जिनके बीच में पुरानी रंजिश चली आ रही थी। रविवार रात 12 के करीब हत्याकांड को अंजाम दिया गया। पुलिस सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और उसके बाद से लगातार बदमाशों की तलाश में पुलिस लगी हुई है। एक बदमाश को पुलिस ने डिटेन कर लिया है, बाकी की तलाश जारी है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करने की बात कही।
घात लगाए हुए थे बदमाश
मृतक निखिल खेडली फाटक में ही रहता था। रात करीब 12 बजे निखिल दुकान पर कोई सामान लेने गया था। वहां पहले से ही खड़े तीन-चार बदमाशों ने घेरकर निखिल पर चाकुओं से हमला कर दिया। बदमाश निखिल को लहुलुहान छोड़कर मौके से फरार हो गए। लोगों ने निखिल को अस्पताल पहुंचाया। यहां जांच कर डॉक्टरों ने निखिल को मृत घोषित कर दिया। आरोपियों में एक का नाम केवट सामने आ रहा है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि निखिल की कुछ दिन पहले कुछ लोगों से आपस में कुछ कहासुनी हो गई थी। संभवतः इसलिए कुछ युवकों ने निखिल की हत्या कर दी। इस हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है पुलिस की टीम में जांच में लगी हुई है।
यह भी पढ़ें: Ajmer News: SI पेपरलीक मामले में बेटे-बेटी के बाद रामू रायका भी हिरासत में, SOG की रडार पर बड़ी मछलियां
.