Rajasthan: 'मैं आलू से सोना नहीं बना सकता, मगर'... करौली के कैमरी में क्या बोले CM भजनलाल शर्मा?
CM Bhajanlal Rajasthan: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज वसंत पंचमी पर करौली के कैमरी जगदीश धाम पहुंचे। (CM Bhajanlal Rajasthan) उन्होंने यहां भगवान जगदीश के दर्शन किए, इसके बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म भी साथ रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राम जल सेतु प्रोजेक्ट (ERCP) से लेकर कैमरी के विकास तक को लेकर बात की। वहीं एक दिलचस्प बयान भी दिया।
जगदीश धाम में कृष्ण गमन पथ का जिक्र
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने करौली के कैमरी में हुई किसान सभा में कहामुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भगवान जगदीश के दर्शन और पूजा अर्चना के बाद किसान सभा में पहुंचे। CM भजनलाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिस पथ से भगवान कृष्ण गुजरे थे, उस पथ को कृष्ण अब गमन पथ बनाया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के तहत कृष्ण गमन पथ पर बने मंदिरों का विकास किया जाएगा, कृष्ण गमन पथ से कैमरी का भी विकास होगा।
मैं आलू से सोना नहीं बना सकता, मगर...
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस किसान सभा में एक दिलचस्प बयान भी दिया। CM ने कहा कि- मैं एक बात तो नहीं कह सकता कि आलू से सोना बना दें वो तो मैं नहीं बना सकता। लेकिन मैं एक बात जरुर कह सकता हूं कि जब मेरे किसान की जमीन को पानी मिलेगा तो मेरी यह जमीन जरुर सोना उगलेगी। यह जरुर हो सकता है, इसलिए पूर्वी राजस्थान की जो मांग थी ERCP योजना...जिसका नाम हमने अब राम जल सेतु रखा है। उस राम जल सेतु के माध्यम से आपके करौली, सवाईमाधोपुर, धौलपुर, भरतपुर, अलवर, जयपुर, टोंक 17 जिलों को पीने के लिए भी पानी मिलेगा और लाखों हैक्टेयर जमीन को सिंचाई का पानी भी मिलेगा।
'जनता से किया हर वादा करेंगे पूरा'
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार जनता से किया हर वादा पूरा करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक साल में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ। 60 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दे चुके हैं, 5 साल में चार लाख युवाओं को नौकरी मिलेगी। राम जल सेतु से पेयजल समस्या के समाधान के साथ किसानों को भी सिंचाई का पानी मिल पाएगा। CM भजनलाल शर्मा ने सभा में राइजिंग राजस्थान समिट का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यह समिट रोजगार की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।
यह भी पढ़ें: Jodhpur: 'दिल्ली अब दूर नहीं...शीशमहल की जांच होगी' क्या बोले विधि मंत्री जोगाराम पटेल?
यह भी पढ़ें: Bundi: 'वन मंत्री से इतनी बड़ी बात छुपाई' ! क्या बोले बूंदी से कांग्रेस विधायक हरिमोहन शर्मा?
.