• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Jodhpur: 'दिल्ली अब दूर नहीं...शीशमहल की जांच होगी' क्या बोले विधि मंत्री जोगाराम पटेल?

राजस्थान के विधि मंत्री जोगाराम पटेल का कहना है कि दिल्ली अब दूर नहीं, दिल्ली चुनाव में भाजपा की निश्चित जीत होगी।
featured-img

Jodhpur News Rajasthan: राजस्थान की भजनलाल सरकार में संसदीय कार्य एवं विधि मंत्री जोगाराम पटेल जोधपुर प्रवास पर पहुंचे। (Jodhpur News Rajasthan) विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने जोधपुर सर्किट हाउस में लोगों की समस्याएं सुनीं, समाधान के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। जोगाराम पटेल ने कहा कि दिल्ली में निश्चित रुप से भाजपा की सरकार बनेगी।

'दिल्ली अब दूर नहीं, शीशमहल की जांच'

राजस्थान सरकार के संसदीय कार्य एवं विधि मंत्री जोगाराम पटेल का कहना है कि दिल्ली अब दूर नहीं है। निश्चित रूप से दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी और पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनेगी। जो लोग कहते थे और जो सोने के महल बना चुके हैं उन लोगों की जांच होगी। केजरीवाल ने जो भव्य महल बनाए हैं, अब सरकार बदलने के बाद उनकी जांच होगी। दिल्ली पढ़े लिखे लोगों की राजधानी है और देश की राजधानी को विश्व पटल पर नम्बर एक बनाने के लिए प्रदेश में भाजपा की सरकार बननी बहुत आवश्यक है ।

'कांग्रेस तो दिल्ली में दूर तक नहीं दिखती'

संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी। कांग्रेस तो दिल्ली में दूर तक नजर नहीं आ रही। उन्होंने हाल ही आए आम बजट को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारा बजट शानदार रहा है। देश के प्रधानमंत्री ने इसमें अपना विजन दिखाया है, बजट में गरीब, युवा, महिला, किसान, मध्यम वर्ग सभी वर्गों को लाभान्वित किया गया है। बजट सभी को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जो सराहना करने योग्य है।

नुक्ताचीनी के अलावा विपक्ष को क्या काम?

संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने बजट पर विपक्ष की आलोचना का भी जवाब दिया। उन्होंने राजस्थान में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की ओर से बजट को हताशा भरा बताए जाने पर पलटवार किया। जोगाराम पटेल ने कहा कि विपक्ष के पास नुक्ता चीनी के अलावा कोई काम नहीं है। विपक्ष का काम केवल आरोप लगाना रह गया है। वह शुरू से ही आरोप लगाते रहे हैं। इसके अलावा उनके पास कोई काम नहीं है।

(जोधपुर से पुनीत माथुर की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Ranthambore: बाघिन को देखकर छुपा कछुआ...फिर क्या हुआ? रणथम्भौर टाइगर रिजर्व से आई रोमांचक तस्वीर

यह भी पढ़ें: Rajasthan: रोडवेज बस खड़ी देख क्यों भड़के डिप्टी CM प्रेमचंद बैरवा ? फिर CM को लगाया फोन

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो