• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Kota: इंजीनियर बनने हरियाणा से कोटा आया...! 19 साल के कोचिंग स्टूडेंट नीरज ने क्यों दे दी जान?

कोटा में JEE की तैयारी कर रहे हरियाणा के 19 साल के नीरज ने फांसी लगाकर जान दे दी, कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।
featured-img

Coaching Student Suicide Kota: राजस्थान की कोचिंग सिटी कोटा से फिर दुखद खबर आई है। यहां 19 साल के कोचिंग स्टूडेंट ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। (Coaching Student Suicide Kota) नीरज हरियाणा से इंजीनियर बनने के लिए कोटा आया था। यहां दो साल से कोचिंग कर रहा था, इस बीच बीती रात उसने फांसी लगा ली। कोचिंग स्टूडेंट ने ऐसा कदम क्यों उठाया? इसकी जांच की जा रही है।

JEE की तैयारी कर रहे छात्र ने किया सुसाइड

कोटा में कोचिंग स्टूडेंट ने फांसी लगाकर जान दे दी। नीरज हरियाणा के नावा महेंद्रगढ़ का रहने वाला था। इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए वह कोटा आया था। यहां पिछले दो साल से नीरज JEE की तैयारी कर रहा था। नीरज जवाहर नगर थाना इलाके में एक हॉस्टल में रहता था। जहां बीती रात उसने पंखे के कड़े से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। हॉस्टल मालिक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने हरियाणा में परिजनों को दी सूचना

कोटा की जवाहर नगर थाना पुलिस ने हॉस्टल पहुंचकर शव बरामद किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों को इस बारे में सूचना दे दी गई है। उनके कोटा आने पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। पुलिस को हास्टल मालिक ने रात को ही स्टूडेंट के सुसाइड की जानकारी दे दी थी, इसके बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची।

आत्महत्या के कारणों का नहीं हुआ खुलासा

कोटा सिटी ASP दिलीप सैनी का कहना है कि नीरज राजीव गांधी नगर क्षेत्र में आनंद कुंज रेजिडेंसी में रहकर JEE की तैयारी कर रहा था। परिजनों के आने पर उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। महज 19 साल के नीरज ने इतना खौफनाक कदम क्यों उठाया? इस बारे में अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है, जांच के बाद ही इस सवाल का जवाब मिल पाएगा।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में 190 सरकारी स्कूल बंद...! पूर्व मुख्यमंत्री के जिले जोधपुर में 17 स्कूलों पर क्यों लगा ताला ?

यह भी पढ़ें: Jaipur: ब्लैकमेलिंग से परेशान जवान ने किया सुसाइड...FIR के बाद परिजनों का धरना समाप्त !

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो