• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

कोटा ACB ने 3 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा कांस्टेबल, कैथून SHO की तलाश जारी

Kota ACB Action: कोटा। कोटा में एसीबी ने आज शनिवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। ACB ने कोटा जिला ग्रामीण पुलिस के कैथून थानाधिकारी के लिए 3 लाख रुपए की रिश्वत लेते कांस्टेबल भरत को गिरफ्तार किया है।...
featured-img

Kota ACB Action: कोटा। कोटा में एसीबी ने आज शनिवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। ACB ने कोटा जिला ग्रामीण पुलिस के कैथून थानाधिकारी के लिए 3 लाख रुपए की रिश्वत लेते कांस्टेबल भरत को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई की भनक लगते ही थानाधिकारी थाने से फरार हो गया। जिसकी तलाश जारी है।

अपनी जमीन पर कब्जा दिलाने मांगी रिश्वत

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा के मुताबिक ACB को परिवादी ने शिकायत दी थी। इस शिकायत में बताया कि जमीन के विवाद में कब्जा दिलाने की एवज में आरोपी कैथून थानाधिकारी धनराज मीणा, कांस्टेबल भरत कुमार जाट के जरिए 3 लाख रूपये रिश्वत मांग रहा है।

ACB ने शिकायत का किया सत्यापन

कोटा एसीबी के उप महानिरीक्षक पुलिस कल्याणमल मीणा के सुपरविजन में एसीबी की कोटा इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया।(Kota ACB Action)

3 लाख की रिश्वत लेते कांस्टेबल ट्रैप

ACB ने सत्यापन के बाद ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी भरत कुमार जाट कांस्टेबल पुलिस थाना कैथून, जिला कोटा को परिवादी से 3 लाख रूपये की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया  है। जबकि आरोपी थानाधिकारी, पुलिस निरीक्षक एसीबी कार्यवाही की भनक लगने पर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

फरार थानाधिकारी की तलाश जारी

एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी टीम थानाधिकारी की भी तलाश कर रही है।(Kota ACB Action)

यह भी पढ़ें : हिस्ट्रीशीटर का वीडियो, पत्नी की शिकायत और जयपुर पुलिस के तीन जवान सस्पेंड, जानें क्या है मामला

यह भी पढ़ें : बीकानेर के नोखा में तालाब में डूबने से चार बहनों की मौत, पानी भरने गईं थीं बच्चियां

यह भी पढ़ें : Bundi News: भीमलत झरने से युवक का पैर फिसला, कई फिट नीचे कुंड में गिरा, रेस्क्यू जारी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो