Jodhpur : जोधपुर में राईका बाग पर रार, क्यों सड़कों पर उतरा राईका समाज ?
Raika Bag Bachao Andolan Jodhpur : जोधपुर। जोधपुर में एक रेलवे स्टेशन के नाम को लेकर राईका समाज आक्रोशित है। राईका और देवासी समाज के लोगों ने सोमवार को बरेली मेडिकल कॉलेज से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली। कलेक्टर कार्यालय के बाहर धरना दिया और जोधपुर के उप नगर रेलवे स्टेशन राईका बाग का नाम ठीक करने की मांग की।
राईका-देवासी समाज ने शुरू किया आंदोलन
जोधपुर के राईका बाग स्टेशन के नाम को लेकर राईका और देवासी समाज में आक्रोश नजर आ रहा है। समाज के लोगों ने अब राईका बाग बचाओ आंदोलन शुरू किया है, जिसके जरिए रेलवे से राईका बाग रेलवे स्टेशन का नाम ठीक करने की मांग की जा रही है। आंदोलन के संयोजक लाल सिंह रायका का कहना है कि यह आंदोलन स्टेशन के नाम में दिए गए रिक्त स्थान को हटाने के लिए हो रहा है, मगर रेल प्रशासन और राज्य सरकार हठधर्मिता कर रही है।
राईका बाग की जगह राई का बाग लिखने से नाराज
लाल सिंह रायका का कहना है कि रेलवे स्टेशन का सही नाम राईका बाग है, जबकि रेलवे ने इसे राई का बाग कर दिया है। मगर मांग करने के बाद भी एक रिक्त स्थान नहीं हटाया जा रहा है। जबकि यह हमारे मान-सम्मान और स्वाभिमान का मामला है। इसीलिए राईका और देवासी समाज ने जोधपुर मेडिकल कॉलेज से कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर धरना दिया है।(Raika Bag Bachao Andolan Jodhpur)
नाम ठीक नहीं करने तक जारी रहेगा आंदोलन
जोधपुर में राईका बाग बचाओ आंदोलन से जुड़े समाज के लोगों का कहना है कि समाज के लोग सिर्फ इतना चाहते हैं कि रेलवे अपनी भूल सुधार ले और स्टेशन का नाम राई का बाग की जगह राईका बाग कर दे। मगर समाज के लोगों की मांग सुनी नहीं जा रही है। ऐसे में जब तक रेलवे स्टेशन के नाम में सुधार नहीं किया जाता, तब तक समाज के लोगों का आंदोलन जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें : Sikh community Protest in Jodhpur: राजस्थान में सड़कों पर क्यों उतरा सिख समाज?, वजह जान रह जाएंगे दंग
.