Rajasthan: 'नरेश मीना का निर्दलीय चुनाव लड़ना जांच का विषय' उप चुनाव में हार पर क्या बोले गोविंद डोटासरा?
Govind Dotasara Rajasthan: राजस्थान में 23 नवंबर को आए सात सीटों पर विधानसभा उप चुनाव के नतीजों में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा। (Govind Dotasara Rajasthan) कांग्रेस के पास पहले इनमें से चार सीट थीं, मगर अब कांग्रेस महज एक सीट पर सिमट गई है। जिसके बाद कांग्रेस में हार पर मंथन का दौर चल रहा है। इस बीच उप चुनाव में हार को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का बयान आया है।
'हमसे चूक हुई...मैं हार का जिम्मेदार'
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने कहा कि जनता को समझने में हमसे चूक हुई। कोई हार की जिम्मेदारी भले ही ना ले रहा हो। मगर अध्यक्ष होने के नाते मैं हार की जिम्मेदारी लेता हूं। टिकटों का वितरण सबकी सहमति से हुआ था, हमारी कमियों को दूर करेंगे और संगठन का पुनर्गठन करेंगे।
वागड़ पर क्या बोले गोविंद डोटासरा?
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने वागड़ को लेकर भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वागड़ अंचल में अब हमें नया संगठन खड़ा करना होगा। रघुवीर मीणा को खूब मौके दिए थे, रघुवीर मीणा को टिकट नहीं मिला तो संगठन में नीरसता आई। देवली और झुंझुनूं में अन्य प्रत्याशियों ने हमारे समीकरण बिगाड़े। भाजपा ने निर्दलीय प्रत्याशी खड़े किए। अब कांग्रेस पार्टी हार के इन सभी कारणों की समीक्षा करेगी।
'गठबंधन नहीं होना हार का कारण नहीं'
राजस्थान में विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद कुछ सहयोगी दलों ने गठबंधन नहीं होने को हार का कारण बताया था। मगर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने इससे इनकार किया है। उनका कहना है कि गठबंधन नहीं होना हार का कारण नहीं है। इस बार कांग्रेस के कैडर को तुरंत खड़ा करने में असफल रहे। इसलिए उम्मीद के मुताबिक परिणाम नहीं आया। उन्होंने कहा कि उप चुनाव में पार्टी के खिलाफ काम करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी। पर्यवेक्षकों से भी रिपोर्ट मांगी गई है।
'नरेश मीना का निर्दलीय लड़ना जांच का विषय'
PCC चीफ गोविंद डोटासरा ने कहा कि नरेश मीणा ने भविष्य में छबड़ा से चुनाव लड़ने की बात कही थी। अचानक रात को किससे मुलाकात हुई ? वो निर्दलीय लड़ने लगे, यह जांच का विषय है। मेरे पास फीडबैक है, इसमें विधायक और मंत्री शामिल हैं, सीएमओ ख़ुद देवली उनियारा में इन्वाल्व्ड था। इसके साथ ही उन्होंने शिक्षा विभाग के लगातार अपने फैसलों पर यू टर्न लेने सहित अन्य मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर हमला भी बोला।
यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में आयकर विभाग का छापा ! ट्रांसपोर्ट कारोबारी के उदयपुर-बांसवाड़ा के ठिकानों पर सर्च
यह भी पढ़ें: CWC बैठक से पहले लोकेश शर्मा का बड़ा बयान, बोले- नाकाम नेताओं का हौसला क्यों बढ़ाया जा रहा है?
.