राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

हे महादेव! पति गया था कावड़ लेने....पीछे से प्रेमी संग रफूचक्कर हुई पत्नी, जेवर-पैसे भी ले गई

Alwar News: अलवर। राजस्थान के अलवर जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया था। जिले के रैणी थाना क्षेत्र के एक गांव में पति कांवड़ लेने गया था। पति के कांवड़ लेने जाने पर उसकी पत्नी एक अन्य युवक के...
04:03 PM Jul 31, 2024 IST | Asib Khan

Alwar News: अलवर। राजस्थान के अलवर जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया था। जिले के रैणी थाना क्षेत्र के एक गांव में पति कांवड़ लेने गया था। पति के कांवड़ लेने जाने पर उसकी पत्नी एक अन्य युवक के साथ भाग गई। मामले को लेकर पीड़ित पति ने थाने में तहरीर दी है। दरअसल, रैणी थाना क्षेत्र से एक युवक कांवड़ लेने गया था। घर में उसके पिता, बेटी और उसकी पत्नी थी। उसकी पत्नी डेरा गांव के एक युवक से बात करती थी। पति के कांवड़ लेने जाने पर वह उस युवक के साथ भाग गई।

पति ने दी थाने में तहरीर

पत्नी के प्रेमी के साथ भागने पर युवक कांवड़ को अन्य साथियों को देकर गांव आ गया और मामले को लेकर पुलिस को तहरीर दी है। पीड़ित ने तहरीर में बताया कि उसके पिताजी चलने-फिरने में असमर्थ हैं। जिस कारण वे बिस्तर पर ही रहते हैं। उसकी पत्नी बेटी को पिता के पास छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई।

पिता ने फोन कर बेटे को दी जानकारी

महिला के प्रेमी के साथ भागने के बाद जब वह घर नहीं आई तो परिजनों ने काफी तलाश किया। इसके बाद नहीं मिलने पर पिता ने बेटे को इसकी जानकारी दी। बाद में पता चला की पत्नी अपने प्रेमी के साथ भाग गई। पीड़ित पति अपने कांवड़ को अन्य साथियों के पास छोड़कर गांव आ गया और पुलिस को मामले को लेकर तहरीर दी। तहरीर में उसने बताया कि उसकी पत्नी एक अन्य युवक से फोन पर बात करती रहती थी और वह युवक उसको बहला-फुसलाकर भगा ले गया है।

रुपए और जेवरात ले गई साथ

गौरतलब है कि महिला अपने साथ रुपए और जेवर भी ले गई। महिला अपने साथ एक लाख 50 हजार की नगदी और घर में रखे जेवर भी ले गई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच डीएसपी मनीषा मीना को सौंपी गई है। पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़े- विदेशी महिला के साथ दुष्कर्म करने के मामले में आया बड़ा अपड़ेट, आरोपी गिरफ्तार, रुपए ऐंठने का भी लगा था आरोप

Ajmer Crime News: पहले मां को बनाया हवस का शिकार, फिर नाबालिग बेटी की लूटी इज्जत, जानिए क्या है मामला

Tags :
Alwar Crime NewsAlwar Newsalwar news in hindialwar PoliceRajasthan Crime NewsRajasthan Newsअलवर क्राइम न्यूज़अलवर समाचारअलवर समाचार हिंदीकांवड़ यात्रा
Next Article