• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: राजस्थान में HMPV वायरस की एंट्री ! डूंगरपुर का दो महीने का बच्चा संक्रमित

चीन से HMPV वायरस भारत के कर्नाटक के बाद अब राजस्थान में दस्तक दे चुका है, डूंगरपुर में 2 महीने का बच्चा संक्रमित मिला।
featured-img

HMPV Virus Rajasthan: चीन में फैले HMPV वायरस की कर्नाटक के बाद राजस्थान में भी एंट्री हो गई है। (HMPV Virus Rajasthan) राजस्थान में दो महीने के बच्चे में इस वायरस की पुष्टि हुई है। यह बच्चा फिलहाल गुजरात के अस्पताल में भर्ती है, जिसकी हालत पहले से ठीक बताई जा रही है। इस मामले के सामने आने के बाद अब देश में HMPV वायरस के तीन मरीज हो चुके हैं। कर्नाटक में भी दो बच्चों में यह वायरस मिल चुका है।

डूंगरपुर का दो महीने का बच्चा पीड़ित

चीन में फैला HMPV वायरस अब भारत में कर्नाटक के बाद राजस्थान भी पहुंच गया है। राजस्थान के डूंगरपुर जिले के दो महीने के बच्चे में इस वायरस की पुष्टि हुई है। हालांकि यह बच्चा राजस्थान में नहीं है, यह गुजरात के एक अस्पताल में भर्ती है और फिलहाल इसका स्वास्थ्य ठीक बताया जा रहा है। मगर इस बच्चे में HMPV वायरस की पुष्टि के बाद राजस्थान में स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है।

क्या हैं HMPV वायरस के लक्षण?

इस रोग के लक्षण काफी सामान्य हैं। इस वायरस से इंफेक्टेड मरीज को सर्दी-जुकाम के साथ बुखार आता है। डूंगरपुर के बच्चे को भी सर्दी के साथ तेज बुखार की शिकायत हुई। जिसके बाद उसे गुजरात के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। प्री मैच्योर डिलीवरी की वजह से बच्चा कमजोर था, ऐसे में शुरुआती कुछ दिन इसे वेंटिलेटर पर रखा गया। अब इलाज के बाद बच्चा स्वस्थ्य है। डॉक्टर्स के मुताबिक वायरस से घबराने की नहीं सिर्फ सतर्क रहने की जरुरत है।

इन सावधानियों से कर सकते बचाव

चीन में फैले HMPV वायरस को सामान्य बताया जा रहा है। मगर भारत में इसकी एंट्री के बाद चिकित्सा विभाग अलर्ट हो गया है। सरकार की ओर से बैठक कर इस पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। राजस्थान में भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। इस वायरस से बचाव के लिए कोविड की तरह बार-बार हाथ धोने, हाइजीन का ख्याल रखने, जुकाम-खांसी से पीड़ित व्यक्ति के संपर्क में रहने की सावधानियां बताई गई हैं।

यह भी पढ़ें: Jaipur: दिल की दगाबाजी... पार्क में वॉक करते वक्त आया हार्ट अटैक, एक युवक की नींद में ही मौत !

यह भी पढ़ें: Banswara: जिंदा जल गया जवान बेटा...बाल- बाल बचे मां- बाप ! बांसवाड़ा के सुंदनी गांव में दिल दहलाने वाली घटना

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो