Jaipur: दिल की दगाबाजी... पार्क में वॉक करते वक्त आया हार्ट अटैक, एक युवक की नींद में ही मौत !
Heart Attack Two Died Jaipur: राजस्थान की राजधानी जयपुर में दिल की दगाबाजी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। (Heart Attack Two Died Jaipur) रविवार को दो युवकों की हार्ट अटैक से मौत ने सबको चौंका दिया। इनमें एक युवक की उम्र 35 साल थी, जिसे पार्क में वॉक करते-करते हार्ट अटैक आ गया। वहीं दूसरा युवक 23 साल का बताया जा रहा है, जिसकी नींद में ही साइलेंट अटैक से मौत हो गई।
पार्क में वॉक करते वक्त हार्टअटैक से मौत
जयपुर के शिप्रापथ थाना इलाके में 35 साल के युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। युवक का नाम प्रदीप था, जो पार्क में वॉक करने गया था। वॉक करते वक्त ही उसे अचानक सीने में दर्द हुआ। इस पर प्रदीप पास में लगी बेंच पर बैठ गया, मगर कुछ ही देर बाद वह जमीन पर गिर गया। युवक को इस तरह बेंच से गिरता देख आसपास मौजूद लोग युवक के पास पहुंचे, युवक को अस्पताल ले जाया गया। मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
साइलेंट अटैक से सोता ही रह गया युवक
जयपुर में हार्ट अटैक की एक दूसरी दिल दहलाने वाली घटना भी सामने आई है। जिसमें मानसरोवर में रहने वाले 23 साल के यतींद्र की साइलेंट अटैक से मौत हो गई। यतींद्र मानसरोवर में रहकर पढ़ाई कर रहा था। शनिवार रात 12 बजे तक उसने पढ़ाई की, इसके बाद यतींद्र सो गया। रविवार सुबह साथ रहने वाले दोस्त उसके रुम पर पहुंचे, मगर रुम से जवाब नहीं आया। इसके बाद उन्होंने अंदर जाकर रजाई हटाकर देखी तो यतींद्र के शरीर में हलचल नहीं थी। दोस्त आसपास के लोगों की मदद से उसे अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर्स ने साइलेंट अटैक की वजह से मौत की आशंका जताई है।
यह भी पढ़ें: HMPV वायरस की भारत में दस्तक! बेंगलुरु में 8 महीने की बच्ची संक्रमित
यह भी पढ़ें: Sirohi: सिरोही में दिनदहाड़े मर्डर...! पुरानी रंजिश में युवक का अपहरण कर पीटा, अस्पताल ले जाते वक्त मौत
.