Rajasthan: पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों को बड़ी राहत ! RUHS ने लिया क्या बड़ा फैसला?
Jaipur News Rajasthan: राजस्थान में पाकिस्तान से विस्थापित होकर आए हिंदू शरणार्थियों के लिए राहत की खबर है। (Jaipur News Rajasthan) पाकिस्तान से आए जिन हिंदू शरणार्थियों को अभी तक भारत की नागरिकता नहीं मिली है, उनके लिए राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ एंड साइंस (RUHS) ने बोर्ड मीटिंग में बड़ा फैसला लिया है। RUHS की बोर्ड मीटिंग में हुए इस फैसले से हिंदू शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता मिलने से पहले ही मुफ्त इलाज की सुविधा मिल सकेगी।
हिंदू शरणार्थियों को मिलेगा मुफ्त इलाज
पाकिस्तान से भारत आए कई हिंदू शरणार्थियों को अभी तक भारतीय नागरिकता नहीं मिल पाई है। मगर नागरिकता मिलने से पहले ही यह हिंदू शरणार्थी अब राजस्थान में मुफ्त इलाज की सुविधा ले सकेंगे। इसके लिए राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ एंड साइंस (RUHS) ने बड़ा फैसला लिया है। RUHS की बोर्ड मीटिंग में पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों को प्रदेश के कुछ सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा मुहैया कराने का निर्णय लिया गया है। हालांकि यह सुविधा RUHS से अटैच हॉस्पिटल में ही मिलेगी।
RUHS की बोर्ड मीटिंग में बड़ा फैसला
RUHS की बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट की बैठक से पहले विश्व हिंदू परिषद की ओर से RUHS के कार्यवाहक वीसी को ज्ञापन दिया गया था। इसमें पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों को मुफ्त इलाज की सुविधा देने की मांग की गई थी। इसके बाद RUHS की बोर्ड मीटिंग में इस पत्र पर चर्चा हुई। इसके बाद RUHS की बोर्ड मीटिंग में तय हुआ कि भारतीय नागरिकता मिलने तक RUHS के अस्पतालों में हिंदू शरणार्थियों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी। इनके इलाज पर होने वाले खर्च का भुगतान अस्पताल की मेडिकल रिलीफ सोसाइटी फंड से किया जाएगा।
इन अस्पतालों में मिलेगा फ्री इलाज
RUHS के इस फैसले के बाद पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थी जयपुर में RUHS के प्रताप नगर हॉस्पिटल, जयपुरिया हॉस्पिटल और बनीपार्क डेंटल हॉस्पिटल में मुफ्त इलाज की सुविधा ले सकेंगे। इधर, RUHS की ओर सरकार को भी एक प्रस्ताव भिजवाया जाएगा, जिसमें हिंदू शरणार्थियों के इलाज के लिए बजट प्रावधान की मांग की जाएगी। अभी प्रदेश में सिर्फ राजस्थान के नागरिकों को ही मुफ्त इलाज, दवा और जांच की सुविधा है।
यह भी पढ़ें: Baran: दो कारों की भिड़ंत में बिखर गईं खुशियां !... दूल्हे सहित तीन की मौत, दो घायल
यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में कब होंगे पंचायत चुनाव ? राजस्थान हाईकोर्ट में क्या बोली सरकार?
.