• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Jhunjhunu News: युवक ने जीजा को गोलियों से भूना, बहन की लव मैरिज से था नाराज, तलवार से हाटे हाथ

Jhunjhunu News: झुंझुनू। राजस्थान के झुंझुनू जिले से एक ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। जिले के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के महपालवास गांव में बहन की लव मैरिज से नाराज भाई ने अपने जीजा की तलवार से हमला कर...
featured-img

Jhunjhunu News: झुंझुनू। राजस्थान के झुंझुनू जिले से एक ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। जिले के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के महपालवास गांव में बहन की लव मैरिज से नाराज भाई ने अपने जीजा की तलवार से हमला कर गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी ने इस घटना को बहन के ससुराल के सामने ही अंजाम दिया। घटना के बाद आरोपी की बहन और ससुराल वालों में कोहराम मच गया। वहीं घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

युवक ने जीजा की हत्या

मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात आरोपी रिंकू राजपूत अपने साथियों के साथ बोलेरो लेकर बहन के ससुराल पहुंचा। जहां उसने बहनोई अंकित जाट को गोलियों से भून दिया। बाद में अपने बहनोई के दोनों हाथ तलवार से काट दिए। इसके बाद आरोपी फरार हो गया। बाद में चीख-पुकार सुनकर परिजन बाहर आए तो उनके होश उड़ गए। घटना के बाद आरोपी की बहन और परिजनों में कोहराम मच गया।

15 जनवरी को की थी शादी

बता दें कि आरोपी की बहन मोनिका और अंकित जाट ने 15 जनवरी 2024 को लव मैरिज की थी। शादी के बाद वह अपने पति के साथ ही महपालवास में रहने लगी। मोनिका ने बताया कि शादी के बाद हमने पुलिस को शिकायत दी थी कि उन्हें जान का खतरा है। इसके बाद पति अंकित बड़ा ट्रक चलाने लगा और घर से बाहर रहने लगा। वह ट्रक लेकर अलग-अलग शहरों में जाता था। इस दौरान उसे लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही थी, लेकिन पुलिस से शिकायत करने का मौका नहीं मिला।

ग्रामीणों ने दिया धरना

बुधवार को इस मामले ने बड़ा तूल ले लिया। युवक की हत्या के घंटों बीत जाने के बाद भी उसके शव के पोस्टमार्टम में देरी होने पर ग्रामीणों का आक्रोश फुट पड़ा। दोपहर तक पोस्टमार्टम के लिए इंतजार कर रहे ग्रामीणों का सब्र का बांध टूट गया। जिप सदस्य रणवीर नाडा, पंचायत समिति सदस्य सोमवीर लाम्बा, पूर्व जिप सदस्य रामोतार धोलिया, युवा नेता विकास भालोठिया, राजेश गोदारा, सरपंच प्रतिनिधि डॉ सुखबीर और अन्य ग्रामीणों व परिजनों ने सूरजगढ़ थाने पर पोस्टमार्टम में हो रही देरी को लेकर एक डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए धरना शुरू कर दिया। ग्रामीणों द्वारा धरना देने की सूचना पर तहसीलदार चंद्रशेखर यादव भी धरनास्थल पर पहुंचे और उनको समझाने का प्रयास किया।

आश्वासन के बाद धरना हुआ समाप्त

बता दें कि तहसीलदार के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया। तहसीलदार ने संबंधित चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को दिए गए आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया और परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए। बाद में शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।

पुलिस ने मामला किया दर्ज

मामले को लेकर मृतक के पिता ने थाने में मामला दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों के रिश्तेदारों से भी फरार आरोपियों के बारे में पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़े- साइबर अपराध का गढ़ बना राजस्थान का भरतपुर और डीग जिला, 2 दिन में पुलिस ने पकड़े 19 साइबर ठग

चित्तौड़गढ़ में हुआ भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार परिवार को कुचला, 5 की मौके पर मौत, एक घायल

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो