• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

जोधपुर में विदेशी युवतियों पर कुत्ते का हमला, एक की पिंडली चबाई, दूसरी के घुटने पर गहरे जख्म!

जोधपुर, जो अपनी ऐतिहासिक खूबसूरती और मेहमाननवाजी के लिए जाना जाता है.... वहां अब दहशत का नया चेहरा उभर रहा है..
featured-img

Jodhpur News: जोधपुर, जो अपनी ऐतिहासिक खूबसूरती और मेहमाननवाजी के लिए जाना जाता है.... वहां अब दहशत का नया चेहरा उभर रहा है...आवारा कुत्तों का खौफ। बीते कुछ दिनों से शहर में इनका आतंक बढ़ता जा रहा है, और इसका शिकार अब विदेशी सैलानी भी हो रहे हैं।

पर्यटन के सपने लेकर आईं दो विदेशी युवतियों के लिए जोधपुर का यह सफर दर्द और डर की एक भयानक याद बन गया। एक ने सोचा भी नहीं था कि गलियों में घूमते वक्त अचानक कोई खूंखार कुत्ता उसकी पिंडली चबा जाएगा, जबकि दूसरी युवती के घुटने पर गहरे जख्म बन गए। दर्द से तड़पती ये युवतियां जब मदद की गुहार लगा रही थीं, तब स्थानीय लोगों ने किसी तरह उन्हें छुड़ाया।(Jodhpur News) एक घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवती मोहल्ले में बैठकर रो रही है...उसकी आंखों में खौफ और तकलीफ साफ झलक रही है।

यह घटना सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि जोधपुर में आवारा कुत्तों की बढ़ती समस्या की ओर इशारा है। बीते 23 दिनों में शहर के भीतरी इलाकों में कुत्तों के हमले की यह चौथी घटना है। सवाल यह उठता है कि क्या इस खूबसूरत शहर में अब पर्यटकों की सुरक्षा खतरे में है?

युवती की पिंडली चबा गया खूंखार कुत्ता

पहली घटना सुबह 9 बजे पचेटिया हिल्स इलाके में हुई। एक विदेशी युवती जोधपुर की तंग गलियों की खूबसूरती निहार रही थी, तभी अचानक एक आवारा कुत्ता झपट पड़ा। उसने इतनी जोर से हमला किया कि युवती की पिंडली का मांस तक नोच लिया। दर्द से चीखती युवती की मदद के लिए स्थानीय लोग दौड़े और कुत्ते को भगाकर उसे हॉस्पिटल पहुंचाया।

सड़क किनारे बैठी रोती रही इजराइली पर्यटक

दूसरी घटना महज 2 घंटे बाद तूरजी का झालरा इलाके में घटी। इजराइल से आई एक महिला सैलानी यहां की ऐतिहासिक गलियों का अनुभव ले रही थी, लेकिन अचानक एक कुत्ते ने उसे निशाना बना लिया। घुटने पर गहरे दांत गड़ा दिए, जिससे वह दर्द से तड़प उठी। लोगों ने किसी तरह उसे छुड़ाया, लेकिन वह सदमे में आ गई और सड़क किनारे बैठकर रोने लगी।

विदेशी सैलानियों के लिए जोधपुर बन रहा खतरनाक?

यह पहली बार नहीं है जब जोधपुर में आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिला है। 28 जनवरी को नीदरलैंड से आई महिला वेन लुइज और 12 जनवरी को स्विट्जरलैंड के माइकल भी इस हमले का शिकार हो चुके हैं। माइकल को जब कुत्ते ने काटा, तो वह किसी तरह गेस्ट हाउस पहुंचा और वहां के स्टाफ ने उसे हॉस्पिटल ले जाकर वैक्सीन दिलवाई। इसके बाद उसने तुरंत जोधपुर छोड़ दिया और उदयपुर रवाना हो गया।

आखिर कहां सो रहा नगर निगम?

जोधपुर गेस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी दीपक सोनी का कहना है कि आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या शहर के पर्यटन पर बुरा असर डाल रही है। फतेहपोल, गूंदी का मोहल्ला, पचेटिया हिल्स, नवचौकियां, माणक चौक, गुलाब सागर और उम्मेद चौक जैसे इलाकों में आए दिन पर्यटकों पर हमले हो रहे हैं। प्रशासन की लापरवाही से जोधपुर की छवि दुनियाभर में खराब हो रही है।

अगर जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो क्या भविष्य में पर्यटक जोधपुर आने से कतराने लगेंगे?

(जोधपुर से पुनीत माथुर की रिपोर्ट )

यह भी पढ़ें: बूंदी पुलिस को बड़ी सफलता, 4 करोड़ के साइबर फ्रॉड में 2 ठग गिरफ्तार…अजोबीगरीब लालच देकर करते थे ठगी

यह भी पढ़ें: Kotputli: बेटी के ससुराल पहुंचा पिता…तो कोई बांस लाया, कोई चप्पल ! कोटपूतली में क्या हुआ ?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो