• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

पाकिस्तान की बेटी बनेगी राजस्थान की बहू...पिता ने बताया क्यों कर रहे हैं भारत में बेटी की शादी?

पाकिस्तान की मीना जैसलमेर की बहू बनने जा रही हैं। आज जोधपुर में इनके शादी समारोह का आयोजन होगा।
featured-img

Jodhpur News Rajasthan: पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों में कितनी असुरक्षा का भाव है? इसका ताजा उदाहरण सामने आया है। (Jodhpur News Rajasthan) पाकिस्तान के एक जमींदार अपनी बेटी की राजस्थान में शादी कर रहे हैं। इनका कहना है कि भारत बेटियों की सुरक्षा से उन्हें मुफीद लगा, इसलिए वह बेटी को जैसलमेर में ब्याह रहे हैं। इससे पहले बेटे की शादी भी भारत में कर चुके हैं। फिलहाल जैसलमेर में यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है।

जैसलमेर की बहू बनेगी पाकिस्तान की मीना

जोधपुर में एक खास शादी समारोह की तैयारियां चल रही हैं, यह शादी पाकिस्तान की लड़की मीना की है, जिसका ब्याह जैसलमेर के महेंद्र सिंह भाटी से हो रहा है। मीना पिछले कुछ सालों से जोधपुर में ही रह रही हैं, उनकी पढ़ाई भी यहीं से हुई है। मीना के पिता का कहना है कि बेटी की बारात जैसलमेर के बलाना गांव से आएगी और जोधपुर में शादी समारोह का आयोजन होगा। इस शादी को लेकर मीना के पिता भी काफी खुश नजर आ रहे हैं।

राजस्थान में बेटी ब्याहने पर क्या बोले पिता?

पाकिस्तान की मीना सोढ़ा के पिता गणपत सिंह का कहना है कि भारत बेटियों के लिहाज से ज्यादा सुरक्षित है। इसलिए उन्होंने यहीं पर बेटी की शादी करने का फैसला लिया है। गणपत सिंह ने बताया कि उनकी बेटी पिछले कई सालों से जोधपुर में रह रही है, वह खुद भी दो साल से जोधपुर में रह रहे हैं। गणपत सिंह अपने बेटे की शादी भी भारत में कर चुके हैं, उनकी बहू राजस्थान की ही रहने वाली हैं।

भारत में क्यों बसना चाहता पाकिस्तानी परिवार?

गणपत सिंह का कहना है कि वह पाकिस्तान में जमींदार हैं। पाकिस्तान में प्रॉपर्टी का कारोबार करते हैं, उनके पास करोड़ों की प्रॉपर्टी है, मगर अब वह भारत में बसना चाहते हैं। गणपत सिंह सुरक्षा के लिहाज से बेटे-बेटी की भारत में शादी के बाद अब खुद भी यहां बसने की कवायद में जुट गए हैं। उनके बेटे ने भारत की नागरिकता लेने के लिए आवेदन भी कर रखा है, हालांकि अभी उन्हें भारत की नागरिकता नहीं मिल पाई है।

-(जोधपुर से पुनीत माथुर की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी से राहत आज तक ही, कल फिर 8 जिलों में मावठ, जानें मौसम का हाल

यह भी पढ़ें: Banswara: बांसवाड़ा में जीती बाजी हार गई भाजपा ! बहुमत के बावजूद एक वोट से कौन जीता चुनाव ?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो