Kota: कोटा दशहरा मेला...500 स्वदेशी ड्रोन ने खुले आसमान पर किया रामलीला का अद्भुत मंचन
Kota Dussehra Mela: कोटा। कोटा में राष्ट्रीय दशहरा मेले में रामलीला का अद्भुत मंचन देखने को मिला। यहां 500 स्वदेशी ड्रोन ने आकाश पर रामलीला का मंचन किया। (Kota Dussehra Mela) ड्रोन के जरिए खुले आसमान पर उकेरी गई रामलीला को 5 किलोमीटर दूर तक से देखा गया, ऐसे अद्भुत रामलीला मंचन को देखकर कोटावासी रोमांचित हो उठे।
कोटा में रामलीला का अद्भुत मंचन
कोटा में राष्ट्रीय दशहरा मेले का आयोजन किया जा रहा है, 100 साल से भी पुराने इस मेले में शनिवार को रामलीला का अत्याधुनिक तरीके से अद्भुत मंचन देखने को मिला। IIT दिल्ली के बॉटलेब डायनामिक्स कंपनी की ओर से इस अद्भुत रामलीला का मंचन किया गया। जिसमें 500 ड्रोन के जरिए खुले आसमान पर रामलीला का मंचन देखने को मिला। 500 ड्रोन ने आकाश पर प्रभु श्रीराम, माता सीता, हनुमानजी और गरुड की आकृति बनाईं, तो रावण दहन के दृश्य का मंचन भी किया।
खुले आसमान पर रामलीला का मंचन
कोटा में खुले आसमान पर हुए इस अद्भुत रामलीला के मंचन को पांच किलोमीटर दूर तक से देखा गया, जिससे कोटा वासी रोमांचित हो उठे। आकाश में राम के तीर से रावण के दहन को लोग टकटकी लगाए देखते रहे। तो अयोध्या के श्रीराम मंदिर और सीना चीरकर राम-सीता के दर्शन कराते हनुमानजी की प्रतिकृति ने भी लोगों को खूब आकर्षित किया। लोग इस अनोखे रामलीला मंचन की खुले दिल से तारीफ करते नजर आए।
ड्रोन शो में दिखी भारत की अत्याधुनिक प्रतिभा
कोटा में इस अद्भुत रामलीला मंचन का आयोजन बॉटलैब डायनामिक्स की 20 सदस्यों की टीम ने किया। कंपनी के सदस्यों ने बताया कि वे पिछले दिनों अमरावती में भी ड्रोन के जरिए ऐसा कार्यक्रम कर चुके हैं। इससे पहले 2022 में गणतंत्र दिवस पर बीटिंग रिट्रीट में ड्रोन शो किया था। भारत के साथ श्रीलंका और अफ्रीका में कंपनी अब तक 200 से ज्यादा ड्रोन शो कर चुकी है।
यह भी पढ़ें:Rajasthan: पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन का राजस्थान दौरा, रणथम्भौर में फैमिली के साथ कर रहे वीक एंड एंजॉय
.