• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

‘रेलवे के नियम तुम्हारे लिए होंगे, मेरे लिए नहीं!’ कांस्टेबल ने टीटीई को धमकाया, पत्नी के लिए मचाया बवाल!

रेलवे के नियम सभी के लिए समान होते हैं, लेकिन जब कानून के रक्षक ही नियमों को ताक पर रख दें, तो सवाल उठना लाजमी है।
featured-img

Kota News:रेलवे के नियम सभी के लिए समान होते हैं, लेकिन जब कानून के रक्षक ही नियमों को ताक पर रख दें, तो सवाल उठना लाजमी है। ऐसा ही मामला सामने आया नई दिल्ली-सोगरिया ट्रेन में, जहां जीआरपी कांस्टेबल एमके मीणा ने अपनी पत्नी को एसी कोच में बिना टिकट बैठाने की कोशिश की। जब मुख्य टिकट निरीक्षक (सीटीआई) राकेश पिप्पल ने इसका विरोध किया, तो कांस्टेबल उलझ पड़ा और विवाद इतना बढ़ गया कि ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई।

सोमवार (10 मार्च) को हुई इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें कांस्टेबल की दबंगई साफ दिखाई दे रही है। नियमों का पालन कराने वाले रेलवे अधिकारी को ही (Kota News)धमकाने की कोशिश की गई। इस घटना को लेकर सीटीआई राकेश पिप्पल ने अपने अधिकारियों से शिकायत की है। सवाल यह उठता है कि क्या कानून के रक्षक खुद को नियमों से ऊपर समझते हैं? क्या वर्दी की आड़ में कानून की धज्जियां उड़ाई जा सकती हैं?

बिना टिकट पत्नी को ट्रेन में बैठाने पर भिड़े कांस्टेबल...टीटीई

रेलवे नियमों को ताक पर रखकर जब कोई सरकारी अधिकारी ही दबंगई दिखाए, तो सवाल उठना लाजमी है। ऐसा ही मामला नई दिल्ली-सोगरिया ट्रेन में सामने आया, जहां जीआरपी कांस्टेबल एमके मीणा अपनी पत्नी को बिना टिकट एसी कोच में सफर कराने पर अड़ गया। जब मुख्य टिकट निरीक्षक (टीटीई) राकेश पिप्पल ने उसे रोका, तो दोनों के बीच तीखी बहस हो गई। यह घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कांस्टेबल टीटीई को खुलेआम धमकाते हुए नजर आ रहा है। वीडियो के मुताबिक, कांस्टेबल ने टीटीई से कहा, "तेरे को यहीं से उठाकर ले जाऊंगा।" इस पर टीटीई ने जवाब दिया, "अभी फोन करता हूं।" कांस्टेबल ने पलटकर कहा, "कर ले फोन।"

बात यहीं नहीं रुकी, जब टीटीई ने कांस्टेबल को चेताया कि उसके परिवार में भी IPS अफसर हैं, तो कांस्टेबल ने जवाब दिया, "होंगे IPS, लेकिन यहां का मालिक मैं हूं।" इस पर टीटीई ने कहा, "तेरे जैसे कितने मालिक आए और चले गए।" इसके बाद कांस्टेबल ने ट्रेन रुकवाने की धमकी दे डाली। हालांकि, वीडियो की सत्यता की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।

टीटीई ने बिना टिकट सफर करने से किया इनकार

टीटीई राकेश पिप्पल ने अपनी शिकायत में बताया कि नई दिल्ली स्टेशन से ट्रेन में ड्यूटी पर चढ़ने के दौरान कांस्टेबल ने कहा कि उसकी पत्नी B-1 कोच में बैठी है और उसे गंगापुर जाना है। जब टीटीई ने टिकट मांगा, तो कांस्टेबल ने यह कहकर इनकार कर दिया कि उसे टिकट की जरूरत नहीं है। टीटीई ने स्पष्ट कर दिया कि बिना टिकट किसी को सफर करने की अनुमति नहीं दी जा सकती। इस पर कांस्टेबल नाराज हो गया और टीटीई से बदसलूकी करने लगा। उसने पिप्पल को ट्रेन से उतारकर बंद करवाने तक की धमकी दी।

कांस्टेबल की पत्नी से वसूला गया जुर्माना

बाद में जब टीटीई पिप्पल ने B-1 कोच में जाकर जांच की, तो वहां एक महिला बैठी मिली। पूछताछ करने पर महिला ने बताया कि वह कांस्टेबल की पत्नी है और गंगापुर जा रही है। उसके पास न तो टिकट था और न ही उसने जुर्माना चुकाने की इच्छा जताई।

इसके बाद टीटीई ने महिला को स्लीपर कोच में भेज दिया। वहां मौजूद दूसरे टीटीई ने महिला से 530 रुपये का जुर्माना वसूला। इस पूरे घटनाक्रम का यात्रियों ने वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

रेलवे अधिकारियों ने दिए जांच के आदेश

रेलवे के सीनियर डीसीएम सौरभ जैन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि टीटीई की शिकायत के आधार पर इस पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने एक बार फिर सरकारी तंत्र में नियमों की अनदेखी और अधिकारियों की दबंगई पर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या कानून के रखवाले खुद को नियमों से ऊपर समझते हैं? क्या रेलवे प्रशासन इस मामले में सख्त कार्रवाई करेगा? यह देखने वाली बात होगी।

(कोटा से अर्जुन अरविंद की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:  IIFA में नाम गायब, सोनू निगम का बड़ा बयान! बोले…. ‘टैलेंट से नहीं, राजनीति से मिलते हैं अवॉर्ड्स’

यह भी पढ़ें: रूह कांप उठेगी! धौलपुर में 9 साल की मासूम के साथ वहशियाना हरकत, आरोपी फरार, पुलिस के हाथ खाली

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो