MIG-29 Crash: राजस्थान में पिछले एक साल में चौथा प्लेन हादसा, इस बार मिग-29 हुआ क्रैश
MIG-29 Crash: बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर में सोमवार को एक फाइटर प्लेन क्रेश हो गया। आग लगते ही तेज धमाके के साथ यह क्रेश हो गया। लेकिन गनीमत रही कि आग लगने से पहले ही पायलट सुरक्षित रूप से प्लेन से बाहर आ चुका था। वायुसेना के हवाले से पुष्टि की गई कि इस हादसे में पायलट पूरी तरह से सुरक्षित है और उसे किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है। इसी के साथ दुर्घटना की जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं। लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है जब राजस्थान में यूं अचानक कोई प्लेन क्रैश कर गया हो। पिछले कई सालों में इस तरह की घटनाएं देखने मिल चुकी है।
पहले भी हुई प्लेन क्रैश की दुर्घटना
कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो, पिछले 11 सालों में बाड़मेर में यह 9वां प्लेन क्रैश हादसा है। इससे पहले मिग-21, मिग-27 और सुखोई-30 जैसे फाइटर प्लेन्स दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। हालांकि, इन सभी हादसे में बस अच्छी बात यह रही कि सभी पायलट सुरक्षित रहे।
एक साल राजस्थान का चौथा हादसा
पिछले कई सालों से फाइटर प्लेन क्रैश की खबरों ने चिंता की स्थिति पैदा कर दी है। ऐसे में पिछले एक साल के आंकड़ों पर नजर डालें, तो साल 2023-24 के बीच राजस्थान में प्लेन हादसे का यह चौथा मामला है। इससे पहले
- 8 मई 2023: हनुमानगढ़ में वायुसेना का मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें तीन महिलाओं की मौत हुई थी।
- 12 मार्च 2024: जैसलमेर में तेजस लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।
- 25 अप्रैल 2024: जैसलमेर में वायुसेना का एक टोही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
उत्तरलाई एयरबेस के पास हुआ क्रेश
राजस्थान के बाड़मेर जिले में उत्तरलाई एयरवबेस है। जिसके पास ही यह फाइटर प्लेन क्रेश हुआ। कुछ ही देर में पुलिस- प्रशासन के अधिकारियों को भी इसकी सूचना मिल गई और सभी वहां एकत्रित हो गए। घटना रात के करीब 10 बजे की बताई जा रही है, जब तेज धमाके की आवाज हुई और फाइटर प्लेन में आग लग गई। प्लेन क्रेश होने के बाद आबादी से दूर खाली जगह में जाकर गिरा। हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। हालांकि, इस इलाके को सीज कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: MIG-29 Crash: बाड़मेर के उत्तरलाई एयरबेस के पास आग का गोला बना फाइटर प्लेन, पायलट सुरक्षित
.