• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

MIG-29 Crash: बाड़मेर के उत्तरलाई एयरबेस के पास आग का गोला बना फाइटर प्लेन, पायलट सुरक्षित

MIG-29 Crashes Barmer News: बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर में फाइटर प्लेन क्रेश हुआ है। फाइटर प्लेन में तेज धमाके के साथ आग लग गई और यह क्रेश हो गया। हालांकि आग लगने से पहले पायलट ने सुरक्षित इजेक्ट कर लिया।...
featured-img

MIG-29 Crashes Barmer News: बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर में फाइटर प्लेन क्रेश हुआ है। फाइटर प्लेन में तेज धमाके के साथ आग लग गई और यह क्रेश हो गया। हालांकि आग लगने से पहले पायलट ने सुरक्षित इजेक्ट कर लिया। वह सकुशल है। वायुसेना ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

उत्तरलाई एयरबेस के पास हुआ क्रेश

राजस्थान के बाड़मेर जिले में उत्तरलाई एयरवबेस है। जिसके पास ही यह फाइटर प्लेन क्रेश हुआ। कुछ ही देर में पुलिस- प्रशासन के अधिकारियों को भी इसकी सूचना मिल गई। टीम मौके पर पहुंची। पायलट प्लेन के क्रेश होने से पहले सुरक्षित निकलकर लैंड कर चुके थे, उन्हें संभाला। (MIG-29 Crashes Barmer News)

तेज धमाके के साथ आग का गोला बना फाइटर प्लेन

बताया जा रहा है सोमवार रात 10 बजे के करीब तेज धमाके की आवाज हुई और फाइटर प्लेन में आग लग गई।  प्लेन  क्रेश होने के बाद आबादी से दूर खाली जगह में जाकर गिरा। जिसके चलते हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। इस इलाके को सीज किया गया है।(MIG-29 Crashes Barmer News)

कलेक्टर- SP ने भी किया मौका मुआयना

यह फाइटर प्लेन मिग- (MIG-29) बताया जा रहा है। मिग क्रेश होने की सूचना पर बाड़मेर के जिला कलेक्टर और जिला  पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीना भी मौके पर पहुंचे, उन्होंने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। आसपास के लोगों को भी जब फाइटर प्लेन के क्रेश होकर गिरने का पता लगा तो उनकी भी भीड़ लग गई। इधर, मिग 29 क्रेश होने के मामले में भी इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं। (MIG-29 Crashes Barmer News)

यह भी पढ़ें : मीना बाजार से महिलाओं को उठाकर ले जाने वाला अकबर महान कैसे ? क्या बोले शिक्षा मंत्री मदन दिलावर

यह भी पढ़ें : REET में डमी कैंडिडेट बिठाकर सरकारी टीचर बनी शिक्षिका ने खोला राज, पटवारी गिरफ्तार !

यह भी पढ़ें : भीलवाड़ा- पाली के लिए अच्छी खबर, दोनों जगह अब नगर निगम ! पुष्कर सहित 9 शहरों को मिला गिफ्ट

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो