बांगलादेश में हुए तख्तापलट पर आया भजनलाल सरकार के मंत्री का बड़ा बयान, बोले- भारत में ऐसे हालात....
Tonk News: टोंक जिले के प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर (Hiralal Nagar) एक दिवसीय दौरे के तहत टोंक पहुंचे जहां उन्होंने जिला परिषद में राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) के बजट के तहत टोंक जिले को लेकर की गई घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा को लेकर अधिकारियों की बैठक ली. वहीं ऊर्जा मंत्री ने बैठक के बाद कई मुद्दों पर मीडिया से बातचीत की जहां नागर ने पड़ोसी देश बांग्लादेश के हालातों पर बड़ा बयान दिया. वहीं नागर ने अपनी ही सरकार के बजट को चुनावी बजट बताकर सबको चौंका दिया. हालांकि इस दौरान उन्होंने इस बयान के मायने भी समझाए. इसके साथ ही कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) के बांग्लादेश वाले बयान पर भी ऊर्जा मंत्री ने पलटवार किया.
"भारत का मजबूत देश है...यहां लोग लोकमंत्र में विश्वास रखते हैं, यहां बांग्लादेश देश जैसे हालात कभी नहीं बनेंगे, हमारी कानून व्यवस्था से देश सुदृढ बना है और हम हर तरह से मजबूत है...हमारे देश की जनता सोच समझकर निर्णय करती है और भारत में किसी तरह का असंतोष नहीं है"
- बांग्लादेश… pic.twitter.com/dcHzObD691
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) August 8, 2024
सलमान खुर्शीद के बयान पर किया पटलवार
ऊर्जा मंत्री ने कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भारत का मजबूत देश है, यहां के लोग लोकतंत्र में विश्वास रखते है, यहां बांग्लादेश जैसे हालात कभी नहीं बनेंगे। हमारी कानून व्यवस्था से देश सदृढ़ बना है और हम तरह से मजबूत है। इसलिए देश में इस तरह के हालात बनने की कोई संभावना नहीं है। हमारे देश की जनता सोच समझकर निर्णय करती है। भारत में किसी भी तरह का असंतोष नहीं है.
कॉलेज हमारे शिक्षा का मंदिर
छात्रसंघ चुनावों को लेकर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि कॉलेज हमारे शिक्षा का मंदिर है, वहां का वातावरण अच्छा बने। शिक्षा के मंदिर में राजनीति करने की नहीं है, वहां अच्छी शिक्षा हासिल कर देश की सेवा करें। जहां समय के अनुसार आवश्यकता नहीं, तो छात्रसंघ चुनाव जरूरी नहीं है।
कांग्रेस ने कर्जा छोड़ा
कांग्रेस विधायक सचिन पायलट (Sachin Pilot) द्वारा बीजेपी सरकार पर बिजली-पानी को लेकर किए जा रहे हमले पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि ये हालात किसने बिगाड़े है। हमने 2 हजार करोड़ के कर्ज से डिस्कॉम को मुक्त करवाया है। पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार में ढाई हजार करोड़ का प्रॉफिट छोडकर गए थे। लेकिन गहलोत सरकार जाने के बाद संभाला तो 1 लाख 39 हजार 200 करोड़ का कर्जा है। अब हम ठीक कर रहे हैं। हमने छह माह में उत्पादन भी बढ़ाया है। लोगों को बिजली नहीं मिली और बिजली काटनी पड़ी तो इसके लिए पूर्ववर्ती सरकार जिम्मेदार है।
बजट को बताया चुनावी बजट
ऊर्जी मंत्री हीरालाल नागर ने अपनी सरकार के बजट को चुनावी बजट दिया। हालांकि उन्होंने इसके मायने भी बताए। उन्होंने कहा कि सभी वर्गों को साथ लेकर चुनाव जीतने के लिए जिस तरह से सरकार आखिरी बजट में कई वर्ग और क्षेत्रों को साधते हुए घोषणाए करती हैं।
अधिकारियों को दिए निर्देश
ऊर्जा मंत्री ने टोंक के ड्रेनेज सिस्टम व आमजन को आ रही समस्याओं को लेकर नगर कलेक्टर व नगर परिषद अधिकारियों को ड्रेनेज सिस्टम में सुधार करवाने के निर्देश दिए है। मंत्री ने कहा कि भजनलाल सरकार जीरो टॉलरेंस पर कार्य कर रही है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आमजन की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए।
.