जंगल में पिकनिक मनाते चार दोस्तों पर पैंथर का अटैक, तीन दोस्त गंभीर घायल, एक ने जंगल में छुपकर बचाई जान
Kota News: कोटा। बारिश के बाद जंगल में हरियाली छाई हुई है, लोग सुहावने मौसम में प्राकृतिक पर्यटन स्थलों की सैर पर पहुंच रहे हैं। कोटा के चार दोस्त भी खैराबाद के खणी महादेव के जंगलों में पिकनिक मनाने गए थे। मगर वहां अचानक पैंथर ने दहशत फैला दी। पैंथर ने हमला कर तीन दोस्तों को गंभीर घायल कर दिया। जबकि एक दोस्त ने जंगल में छुपकर अपनी जान बचाई।
जंगल में पिकनिक मनाते दोस्तों पर पैंथर अटैक
मध्यप्रदेश के जीरापुर माचलपुर से तीन युवक खणी महादेव के झरने को देखने और जंगल में घूमने आए थे। उनके साथ चेचट निवासी एक दोस्त बी था। चारों जंगल में पिकनिक मना रहे थे। इस बीच दोपहर 12 बजे अचानक झाड़ियों से पैंथर निकल आया। पैंथर ने तीन दोस्तों पर हमला कर दिया, जिसमें वो गंभीर घायल हो गए।(Kota News)
तीन दोस्त गंभीर जख्मी, एक ने भागकर बचाई जान
पैंथर को अपनी तरफ आता देख एक दोस्त जंगल की तरफ भाग गया और पेड़ के पीछे जाकर छुप गया। इसके बाद पैंथर चहलकदमी करता हुआ वहां से चला गया।(Kota News)
वन विभाग की टीम ने पहुंचाया अस्पताल
इस बीच जंगल के आसपास से स्थानीय लोग गुजरे तो उन्हें इस घटना का पता लगा। इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई। तब एक दोस्त को जंगल से ढूंढकर लाया गया और तीनों घायल दोस्तों को चेचट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां से उन्हें हायर अस्पताल रैफर कर दिया गया।
पैंथर के हमले में रवि पांचाल,अरविंद विश्वकर्मा, मांगीलाल भील गंभीर घायल हुए हैं। जबकि अश्विनी विश्वकर्मा जंगल में भाग जाने से पेंथर के हमले से बच निकला।(Kota News)
यह भी पढ़ें : Chandrababu Naidu: आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू की घोषणा, केवल हिंदुओं को ही मिलेंगे मंदिरों में रोजगार
यह भी पढ़ें : Baran News: अपनी ही सरकार में नहीं हो रही उप प्रधान की सुनवाई, नाराज़ हो पद से दे दिया इस्तीफा
.