Kota: गुंजल का प्रशासन पर हमला... अगर नंदिनी के साथ कुछ अनहोनी हुई, तो सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे!
Dalit Family Violence in Kota : नयागांव में वन विभाग की बर्बरता से दुखी होकर 18 वर्षीय नंदिनी ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसे गंभीर हालत में न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल ने अस्पताल पहुंचकर नंदिनी की स्थिति (Dalit Family Violence in Kota) का जायजा लिया और पूरे मामले को लेकर तीखा विरोध जताया।
मुख्यमंत्री को अपनी कुर्सी पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है
गुंजल ने आरोप लगाया कि सरकार ने प्रशासनिक मशीनरी को लोगों पर जुल्म ढाने के लिए छोड़ दिया है। उन्होंने कहा, "अगर एक दलित परिवारकी बच्ची को इस तरह की प्रताड़ना सहनी पड़ रही है, तो मुख्यमंत्री को अपनी कुर्सी पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।" गुंजल ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए चेतावनी दी कि यदि नंदिनी के साथ कोई अनहोनी होती है, तो सरकार को इसका कड़ा जवाब देना होगा।
वन विभाग ने लूट-खसोट को अपना धंधा बना लिया
उन्होंने इस घटना को लेकर गहरा अफसोस जताते हुए कहा, "दलित परिवारों के घरों को तोड़कर, उनका सामान फेंककर, और उन्हें घसीटकर मारा जा रहा है। यह अत्याचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गुंजल ने यह भी कहा कि वन विभाग ने लूट-खसोट को अपना धंधा बना लिया है। "पैसे देकर कब्जा करो, गरीबों को उजाड़ो, यह नहीं चलेगा! इस दौरान शहर अध्यक्ष रविंद्र त्यागी, उपमहापौर पवन मीणा, पार्षद धनराज चेची सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे, जो इस अन्याय के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाने का संकल्प लिए हुए हैं।
यह भी पढ़ें:Rajasthan: राजस्थान में IAS अफसरों का 'टोटा', क्या भजनलाल सरकार इस संकट से उबर पाएगी?
यह भी पढ़ें:Rajasthan: गोविंद डोटासरा इस बार नहीं मनाएंगे अपना बर्थडे, सामने आई चौंका देने वाली वजह!
.