राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Kota: '...वरना कोटा तकलीफ में आ जाएगा' कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड पर क्या बोले प्रहलाद गुंजल?

कोटा में कोचिंग स्टूडेंट के बढ़ते सुसाइड केस पर कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल ने चिंता जताई है।
11:32 AM Jan 24, 2025 IST | Vivek Chaturvedi
कोटा में कोचिंग स्टूडेंट के बढ़ते सुसाइड केस पर कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल ने चिंता जताई है।

Prahlad Gunjal On Kota Coaching: कोचिंग सिटी कोटा में तमाम कोशिशों के बावजूद कोचिंग स्टूडेंट्स के सुसाइड के केस आ रहे हैं। (Prahlad Gunjal On Kota Coaching) इस साल 15 दिनों में ही छह कोचिंग स्टूडेंट्स ने जान दे दी। इसके बाद कोचिंग स्टूडेंट्स के तनाव को लेकर फिर बहस छि़ड़ गई है। इस बीच इस मामले में कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल का भी बयान आया है।

'कोचिंग स्टूडेंटस को गार्जियन फीलिंग्स की जरुरत'

कोटा में इस साल जनवरी के 15 दिनों में ही 6 कोचिंग स्टूडेंट्स ने सुसाइड कर लिया। इस मामले में अब कांग्रेस के नेता पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने सरकार में बैठे जनप्रतिनिधियों पर हमला बोला है। गुंजल ने कहा कि यह सबके लिए चिंता का विषय है। सरकार में ताकतवर पदों पर बैठे लोगों को बच्चों को लेकर टीका टिप्पणी करने के बजाय उन्हें गार्जियन जैसी फीलिंग्स देने की जरूरत है...वरना कोटा तकलीफ में आ जाएगा।

'जनप्रतिनिधि कोचिंग स्टूडेंट्स को प्यार दें'

प्रहलाद गुंजल ने कहा कि कोटा में एक दिन में दो स्टूडेंट्स का आत्महत्या करना शहर को हिला देने वाला है। इसे लेकर सारा शहर चिंतित है, चाहे व्यापारी वर्ग हो या हॉस्टल एसोसिएशन। मुझे लगता है कि सरकार के स्तर पर कोई गंभीर प्रयास नहीं हो रहे हैं। सिर्फ खानापूर्ति बयानबाजी के अलावा कुछ नहीं हो रहा है। कुछ पदाधिकारी तो इन आत्महत्याओं को लेकर प्रेम प्रसंग की बात कह रहे हैं। जबकि कोचिंग स्टूडेंट्स को बेटे बेटी की तरह सरकार के जनप्रतिनिधियों से प्यार मिलना चाहिए।

'लीडरशिप बच्चों से गार्जियन की तरह पेश आए'

कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल ने कहा कि कोटा में झारखंड, मध्य प्रदेश,  गुजरात, उड़ीसा सहित कई राज्यों से हजारों बच्चे पढ़ने आते हैं। यहां मां बाप की याद आती है, कुछ पढ़ाई का तनाव आ जाता है। ऐसे समय में उन्हें पारिवारिक माहौल देने की जरुरत है। यहां की सरकार गार्जियन बनकर उनको फीलिंग टच दे। यहां की लीडरशिप उनको गार्जियन की तरह लगे। इसके बजाय हम टीका टिप्पणी कर रहे हैं। ऐसे लोगों को एक क्षण भी व्यवस्था में बने रहने का अधिकार नहीं है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में ED की रेड...पूर्व विधायक बलजीत यादव के घर-दफ्तर पर सर्च जारी

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में कल बूंदाबांदी के बाद आज शीतलहर, अगले कुछ दिन मौसम साफ, ठंड बढ़ेगी !

Tags :
bhajanlal governmentcoaching city kotaCongress leader Prahlad Gunjalkota coaching student suicideKota NewsPrahlad Gunjal On Kota CoachingRajasthan Newsकांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजलकोचिंग सिटी कोटाकोटा न्यूज़राजस्थान न्यूज़
Next Article