जोधपुर सेंट्रल जेल में कैदी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में मौत, परिजन बोले- मौत के कारणों की हो जांच
Jodhpur News: जोधपुर की सेंट्रल जेल में एक कैदी की तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस 5 दिन पहले जमीन विवाद में कैदी को सूरत से गिरफ्तार कर लेकर आई थी। कोर्ट ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए थे। इसके बाद जेल में उसकी तबीयत बिगड़ी और फिर मौत हो गई।
अचानक तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में मौत !
पुलिस के मुताबिक जेल में कैदी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। इसके बाद जेल प्रशासन ने आरोपी को महात्मा गांधी अस्पताल भिजवाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इधर, परिजनों का आरोप है कि जेल प्रशासन ने तबीयत बिगड़ने पर उन्हें सूचना नहीं दी। परिजन सूचना लगने पर जब अस्पताल पहुंचे, तब तक डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। (Jodhpur News)
मौत के कारणों की जांच की मांग को लेकर धरना
मृतक कैदी के परिजनों का कहना है कि मृतक के मुंह से खून आ रहा था। हाथ और पैरों पर भी खून के निशान थे। ऐसे में युवक की मौत के कारणों की जांच कराई जानी चाहिए। परिजनों ने इस मामले में अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरना भी दिया। (Jodhpur News)
पूर्व विधायक मनीषा ने की न्याय दिलाने की मांग
परिजनों का कहना है कि उनका भाई काफी दिनों से सूरत में ही रहता था। पुलिस उसे सूरत से गिरफ्तार करके लाई। मगर यहां लाने के बाद भाई से मिलने नहीं दिया और उसकी मौत हो गई। इधर, परिजनों कने धरना प्रदर्शन की सूचना मिलने पर पूर्व विधायक मनीषा पंवार भी मौके पर पहुंचीं और परिजनों को न्याय दिलाने की मांग की।
यह भी पढ़ें : टोंक में लोगों ने DSP पर क्यों उतारा थानेदार का गुस्सा ? कई घंटे चला हंगामा, क्या है मामला?
यह भी पढ़ें : बूंदी में बजरी माफिया बेखौफ ! पुलिस टीम पर डंपर चढ़ाने की कोशिश, नाकाबंदी तोड़ भगा ले गया गाड़ी
.