• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan Budget 2024 : जोधपुर में हैंडीक्राफ्ट पार्क, उदयपुर में वीर कालीबाई संग्रहालय की घोषणा, जानें आपके जिले को क्या मिला ?

Rajasthan Budget 2024 : जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अपना पहला पूर्णकालिक बजट पेश किया है। जिसमें सभी जिलों के विकास को नए आयाम देने की कोशिश की गई है। जोधपुर के लिए बजट में हैंडीक्राफ्ट पार्क की स्थापना...
featured-img

Rajasthan Budget 2024 : जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अपना पहला पूर्णकालिक बजट पेश किया है। जिसमें सभी जिलों के विकास को नए आयाम देने की कोशिश की गई है। जोधपुर के लिए बजट में हैंडीक्राफ्ट पार्क की स्थापना सहित कई घोषणाएं की गई हैं। उदयपुर को भी वीर बालिका कालीबाई संग्रहालय की स्थापना की सौगात मिली है। राजस्थान बजट 2024 में किस जिले को क्या मिला ? जानते हैं।

जोधपुर :  राजस्थान बजट 2024 में वित्त मंत्री दीया कुमारी ने जोधपुर में हैंडीक्राफ्ट पार्क बनाने का ऐलान किया है। इसके अलावा जोधपुर मेडिकल कॉलेज में स्पाइनल इंजरी सेंटर खुलेगा। इसके अलावा जोधपुर के लिए कुछ और अहम घोषणाएं भी की गई हैं।

13 कॉलेज PG में क्रमोन्नत होंगे।

कुड़ी भगतासनी नगरीय इकाई बनेगा।

राजस्थान टूरिज्म इंफ्रास्ट्रक्चर फंड से जोधपुर का विकास

नहर रोड से एम्स रोड तक ओवर ब्रिज बनेगा

जोधपुर-कांकाणी रोहट पाली में मारवाड़ इंडस्ट्रियल क्लस्टर

जोधपुर के राजरणछोड़ मंदिर का विकास

जोधपुर के शेरगढ़, चामू, बिलाड़ा ओसियां में गर्ल्स कॉलेज

लोहावट और फलौदी के अस्पताल जिला अस्पताल बनेंगे

जोधपुर के शेरगढ़ के नाथडाउ को तहसील बनाया जाएगा

उदयपुर :  राजस्थान बजट 2024-25 में उदयपुर जिले में वीर बालिका कालीबाई संग्रहालय खोलने की घोषणा की गई है। इसके अलावा कुछ और प्रमुख घोषणाएं की गई हैं।(Rajasthan Budget 2024)

उदयपुर डबोक एयरपोर्ट के लिए मुफ्त मिलेगी जमीन

उदयपुर बस स्टैंड आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा

उदयपुर में इलेक्ट्रिक सिटी बस चलाने की घोषणा

जावर माता मंदिर, कमलनाथ मंदिर का विकास होगा

उदयपुर में वेडिंग डेस्टिनेशन बनाने की कवायद होगी

लेक सिटी की झीलों के विकास के लिए काम होगा

कोटा :  बजट में कोटा के लिए भी कई सौगात मिली हैं। वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट 2024-25 में कोटा में मॉर्डन बस पोर्ट बनाने की घोषणा की है। कोटा एयरपोर्ट का भी बजट में जिक्र किया गया। कुछ और अहम घोषणाएं भी कोटा के लिए की गईं।

कोटा एयरपोर्ट की पर्यावरण स्वीकृति के लिए बजट प्रावधान

कोटा में मॉर्डन बस पोर्ट बनाने की घोषणा

कोटा में भी चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें

25 करोड़ से कैटल फीड प्लांट की स्थापना होगी

अलवर : राजस्थान बजट 2024 में अलवर जिले में बायोलॉजिकल पार्क बनाने की घोषणा की गई है। इसके साथ ही कुछ और प्रमुख घोषणाएं भी बजट में अलवर जिले के लिए की गई हैं।

सरिस्का में बने पांडुपोल में इलेक्ट्रिक व्हीकल ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था

अलवर में बायोलॉजिकल पार्क भी बनाया जाएगा

अलवर के कठूमर में कन्या महाविद्यालय खुलेगा

अलवर शहर में पेयजल व्यवस्था के लिए बजट प्रावधान

केशरपुर से राजगढ़ बाइपास तक सड़क की चौड़ाई बढ़ेगी

कठूमर में इंडस्ट्रियल एरिया डेवलप किया जाएगा

तिजारा-खैरथल में नया कृषि मंडी यार्ड बनेगा

अजमेर : बजट में अजमेर के लिए भी कई घोषणाएं की गई हैं। इनमें ब्रह्मा मंदिर कॉरिडोर बनाने के साथ किशनगढ़ में टाइल मैनुफेक्चरिंग पार्क स्थापना सहित कई घोषणाएं शामिल हैं।

किशनगढ़ में टाइल मेनुफेक्चरिंग पार्क बनेगा

पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर कॉरिडोर बनेगा

ब्यावर में स्टोन मंडी खोलने की घोषणा

अजमेर शहर की सड़कों की चौड़ाई बढ़ेगी

अजमेर शहर में ड्रेनेज सिस्टम के लिए 47.90 करोड़ रुपए

सरवाड़ में कॉलेज, मसूदा-ब्यावर में खेल स्टेडियम

अजमेर में आयुर्वेद, योग- प्राकृतिक चिकित्सा विश्वविद्यालय बनेगा

मसूदा को नगरीय इकाई बनाने की घोषणा

यह भी पढ़ें : Rajasthan Budget 2024: वित्त मंत्री दीया कुमारी का बड़ा ऐलान- राजस्थान में सस्ता होगा CNG-PNG

यह भी पढ़ें : Rajasthan Budget 2024: खाटू श्यामजी में 100 करोड़ की लागत से बनेगा भव्य कॉरिडोर, जनता को मिलीं और भी कई सौगातें

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो