• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan Budget 2024: वित्त मंत्री दीया कुमारी का बड़ा ऐलान- राजस्थान में सस्ता होगा CNG-PNG

featured-img

Rajasthan Budget 2024 जयपुर: भजनलाल सरकार ने अपना पहला पूर्ण बजट पेश कर दिया है। डिप्टी सीएम दीया कुमारी वित्त मंत्री के रूप में विधानसभा में राजस्थान बजट 2024-25 पेश किया। बजट में प्रदेश की 15 लाख महिलाओं के लिए लखपति दीदी योजना की भी घोषणा की गई है। इसके साथ ही विभिन्न विभागों में आनेवाले साल में लाखों पदों पर भर्ती का ऐलान किया गया है। वहीं, वित्त मंत्री ने कहा कि मेरिट में आने वाले स्कूली स्टूडेंट्स को अब फ्री टैबलेट और इंटरनेट दिए जाएंगे। आनेवाले समय में 1 लाख 45 हजार कृषि बिजली कनेक्शन प्रदान किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: Madan Dilawar : भगवान बिरसा मुंडा की शरण में मंत्री मदन दिलावर, अब माफ कर देगा आदिवासी समाज ?

ये भी पढ़ें: Nagaur : 500 करोड़ की जमीन पर अवैध कब्जे की SIT से क्यों जांच कराना चाहते सांसद बेनीवाल ?

अब सस्ता होगा CNG-PNG

July 10, 2024 1:51 PM

Rajasthan Budget 2024: भजनलाल सरकार ने अपने पूर्णकालिक बजट में प्रदेश को लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। बजट 2024-25 पेश करते हुए वित्त मंत्री दीया कुमारी ने प्रदेश में सीएनजी-पीएनजी पर वैट को 14.5 से घटाकर 10 फीसदी करने का ऐलान किया है।

सामाजिक सुरक्षा: अब मिलेगा सस्ता लोन

July 10, 2024 1:43 PM

Rajasthan Budget 2024 Update: बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने गोविंद गुरु जनजाति विकास योजना का ऐलान किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि योजना के तहत आदिवासियों के विकास के लिए काम होंगे। वन अधिकार के तहत दिए जाएंगे पट्टे। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को 25 हजार रुपए का अतिरिक्त अनुदान देने का ऐलान किया गया है। बजट में बाबासाहब अंबेडकर आदर्श ग्राम योजना की घोषणा की गई है। SC-ST कर्मचारियों को रियायती दर पर लोन मिलेगा। इसके लिए बजट में 100 करोड़ रुपए का प्रावधान है। EWS के लोगों को स्वरोजगार के लिए सस्ते दर पर लोन मिलेगा। इसके लिए 25 करोड़ रुपए का प्रावधान है।

बजट में किसानों के लिए बड़ा ऐलान

July 10, 2024 1:36 PM

Rajasthan Budget 2024 Update: वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट 2024-25 पेश करते हुए 30 हजार करोड़ रुपए के ब्याज मुक्त अल्पकालिक फसली ऋण की घोषणा की। इस घोषणा के साथ ही 5 लाख नए किसानों को भी ऋण मिलेगा। इसके लिए 736 करोड़ रुपए ब्याज अनुदान पर खर्च करने का प्रावधान है। वित्त मंत्री ने कहा कि इससे प्रदेश के 35 लाख किसानों को फायदा मिलेगा। वहीं, सरकार ने प्रदेश में जैविक एवं परंपरागत खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को सहायता देने का ऐलान किया है। ब्लॉक स्तर पर किसानों को गौवंश के गोबर से खाद बनाने के लिए 10 हजार रुपए की सहायता प्रदान की जाएगी। जिला मुख्यालयों पर एग्री क्लीनिक स्थापित की जाएगी। दीया कुमारी ने कहा कि प्रदेश में एक लाख 45 हजार कृषि बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सीएम मंगला पशु बीमा योजना की शुरुआत की जाएगी।

पुलिस विभाग में बंपर भर्ती

July 10, 2024 1:24 PM

Rajasthan Budget 2024 Update: वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा कि राजस्थान में पुलिस विभाग में 5500 नए पदों पर भर्ती होगी। इसके अलावा बड़े शहरों में 1500 ट्रैफिक वॉलंटियर्स बनाए जाएंगे।

बजट में स्वास्थ्य विभाग के लिए क्या है?

July 10, 2024 1:24 PM

Rajasthan Budget 2024 Update: भजनलाल सरकार ने बजट 2024-25 में स्वास्थ्य विभाग के लिए कई ऐलान किए हैं। बता दें कि इस साल बजट का 8.26 फीसदी हिस्सा स्वास्थ्य विभाग पर खर्च किया गया है।

मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना का ऐलान

July 10, 2024 1:12 PM

Rajasthan Budget 2024 Update: राजस्थान बजट 2024-25 पेश करते हुए दीया कुमारी ने कहा कि प्रदेश में पेंशनर्स को इलाज के लिए अब 50 हजार रुपए मिलेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रेच्युटी की सीमा बढ़ाकर 25 लाख रुपए की गई है। वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट पेश करते हुए कहा कि स्ट्रीट वेंडर्स को आर्थिक संबल देने के लिए पीएम स्वनिधि योजना के तर्ज पर शहरों और कस्बों में वेंडर्स के लिए मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना की घोषणा की। बजट में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत कमजोर वर्ग के लाभार्थियों को राहत प्रदान करने के लिए 25 हजार रुपए अतिरिक्त अनुदान देने की घोषणा की गई है। वित्त मंत्री दीया कुमारी ने पाक विस्थापितों को आवास के लिए एक लाख रुपए प्रति परिवार की सहायता राशि देने का ऐलान किया है।

सिंगल विंडो सर्विस का ऐलान

July 10, 2024 1:01 PM

Rajasthan Budget 2024 Update: बजट में 10 लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने की घोषणा की गई है। वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि सिंगल विंडो सर्विस डिलिवरी की शुरुआत होगी। सिंगल विंडो के माध्यम से विभिन्न विभागों की 25 सेवाएं 24 घंटे में मिलेंगी। 10 ट्रॉमा सेंटर्स को ऑपरेशनल किया जाएगा। इसके अलावा जयपुर, दौसा, पाली, कोलाना, बांदीकुई, प्रतापगढ़ और सांडेराव समेत 6 नए ट्रॉमा सेंटर बनेंगे। बजट में 25 नई एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस की घोषणा की गई है। इसके साथ ही एक्सीडेंट में घायलों की जान बचाने वालों को अब 10 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि देने के ऐलान किया गया है। पहले यह राशि 5000 रुपए थी।

महिला एवं बाल विकास के लिए बड़ा ऐलान

July 10, 2024 12:49 PM

Rajasthan Budget 2024 Update: राजस्थान बजट 2024-25 पेश करते हुए वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बड़ा ऐलान किया है। दीया कुमारी ने कहा कि प्रदेश की 15 लाख महिलाएं लखपति दीदी बनेंगी। हर विधानसभा क्षेत्र में 5 नई आंगनबाड़ी खोलने का ऐलान किया गया है। आंगनबाड़ी के बच्चों को 3 दिन दूध दिया जाएगा। दूध पाउडर के लिए 200 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रावधान है। इसके साथ ही आदिवासी समुदाय के बच्चों के लिए 250 नई मां बाड़ी खोलने की घोषणा की गई है। वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि 35 करोड़ की लागत स जिला स्तर पर कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल बनाए जाएंगे। इसके अलावा बालिकाओं को पुलिस-सैनिक में भर्ती दिलाने के लिए संभागों में बालिका सैनिक स्कूल खोलने की घोषणा की गई है। बजट में सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं को 2.5 प्रतिशत प्रतिवर्ष ब्याज दर पर कर्ज देने की घोषणा की गई है।

10 लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर

July 10, 2024 12:40 PM

Rajasthan Budget 2024 Update: वित्त मंत्री ने बजट पेश करते 10 लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने की घोषणा। इस बजट में 4 लाख नई भर्तियों की घोषणा की है। ये सभी भर्तियां 5 साल में की जाएंगी। साथ ही प्रदेश सरकार नई युवा नीति भी लाएगी। प्रदेश में छात्रों के लिए नए इंटर्नशिप प्रोग्राम शुरू किए जाएंगे। इस योजना के तहत 1.50 लाख से ज्यादा युवाओं को स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रदेश में युवाओं के लिए अटल उद्यमी योजना लाई जाएगी। स्टार्टअप के लिए 25 करोड़ रुपए से विशेष प्रोग्राम शुरू किए जाएंगे। 20 करोड़ की लागत से कॉलेज में बिजनेस इनोवेशन प्रोग्राम चलेगा।

जयपुर मेट्रो का विकास

July 10, 2024 12:36 PM

Rajasthan Budget 2024 Update: वित्त मंत्री ने कहा, "जयपुर मेट्रो का विकास किया जाएगा। इसके लिए JMRC का केंद्र सरकार के साथ जॉइंट वेंचर स्थापित किया जाएगा। "

छात्रों के लिए बड़ा ऐलान

July 10, 2024 12:32 PM

Rajasthan Budget 2024 Update: बजट में 8वीं, 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में मेरिट में आने वाले 33 हजार विद्यार्थियों को टैबलेट और तीन साल तक मुफ्त इंटरनेट देने की घोषणा की गई है।वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा कि प्रदेश में 20 नए ITI टीआई खुलेंगे। 8वीं, 10वीं, 12वीं में मsरिट में आने वाले छात्रों को टैबलेट प्रदान किए जाएंगे। इंटरनेट कनेक्शन मुफ्त प्रदान किए जाएंगे। सभी अनुदानित हॉस्टल में मेस भत्ता 2500 रुपए से बढ़ाकर 3000 रुपए करने की घोषणा की गई है। खिलाड़ियों का मेस भत्ता बढ़ाकर 4000 रुपए करने का ऐवृलान किया गया है। स्कूलों में 350 करोड़ रुपए की लागत से लाइब्रेरी और टॉयलेट सहित बुनियादी सुविधााओं का विकास किया जाएगा। राजस्थान सरकार ने विश्वविद्यालय के कुलपतियों का नाम अब बदल दिया है। अब कुलपति को कुलगुरु कहा जाएगा। इसके साथ ही 300 करोड़ रुपए की लागत से अजमेर, बीकानेर और भरतपुर के इंजीनियर कॉलेज को राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के रूप में विकसित किया जाएगा।

बजट में 2 नए सोलर पार्क की घोषणा

July 10, 2024 12:09 PM

Rajasthan Budget 2024 Update: वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट पेश करते हुए प्रदेश में 2 नए सोलर पार्क बनाने की घोषणा की है। इसके साथ ही बिजली से वंचित रहे 208000 घरों को अगले 2 साल में घरेलू बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे। बजट में प्रदेश में 2 नए सोलर पार्क की घोषणा की गई है। एक सोलर पार्क जैसलमेर में और एक पूगल में बनाया जाएगा। बजट में प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों को को फेज मैनर में सोलर एनर्जी से जोड़ा का ऐलान किया गया है। वित्त मंत्री ने कहा कि पीएम सूर्य घर योजना के तहत आदर्श सौर ग्राम बनेंगे। इस साल 25 लाख से ज्यादा स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे।

राजस्थान में बनेंगे ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे

July 10, 2024 11:44 AM

Rajasthan Budget 2024 Update: राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट पेश करते हुए कहा, "देश में पहली बार 2750 किमी से अधिक की लंबाई के 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जाएगा। 30 करोड़ रुपए की लागत से DPR बनाई जाएगी। ये एक्सप्रेस वे जयपुर किशनगढ़, अजमेर, जोधपुर 350 किलोमीटर, बीकानेर-कोटपुतली 295 किलोमीटर, ब्यावर-भरतपुर 342 किलोमीटर, जालौर-झालावाड़ 402 किलोमीटर, अजमेर-बांसवाड़ा 358 किलोमीटर, जयपुर-फलौदी 342 किलोमीटर, कोटपुतली-किशनगढ़ 181 किलोमीटर, जयपुर-भीलवाड़ा 193 किलोमीटर, श्रीगंगानगर-कोटपुतली 290 किलोमीटर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि इंफ्रास्ट्रक्चर समाज को सशक्त करता है। पांच साल में 13 हजार किलोमीटर लंबी सड़क नेटवर्क 60 हजार करोड़ रुपए खर्च कर विकसित किए जाएंगे। स्टेट हाईवे, बाईपास, फ्लाईओवर, आरयूबी के लिए 9 हजार करोड़ रुपए दिए गए हैं।"

हर विधानसभा क्षेत्र में 20 नए हैंडपंप

July 10, 2024 11:35 AM

Rajasthan Budget 2024 Update: प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 20-20 नए हैडपंप लगाए जाएंगे। वहीं बीकानेर के पूगल और छत्तरगढ़ में सोलक पार्क विकसित किए जाएंगे। प्रदेश सरकार अब काशी विश्वनाथ की तर्ज पर खाटूश्याम कॉरिडोर बनाएगी।

सड़क निर्माण के लिए 60 हजार करोड़ का प्रावधान

July 10, 2024 11:31 AM

Rajasthan Budget 2024 Update: वित्त मंत्री ने कहा, "साल 2024-25 राजस्थान बजट में करीब 60 हजार करोड़ रुपए की लागत से 1500 किलोमीटर सड़क का निर्माण होगा। इसी क्रम में चरणबद्ध तरीके से स्टेट हाईवे, फ्लाईओवर, आरओबी आदि के निर्माण के लिए 9 हजार करोड़ रुपए का प्रस्ताव रखा गया है। इसके साथ ही शहरी क्षेत्रों में सड़कों की मरम्मत के लिए 500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया जाएगा। प्रदेश में क्षतिग्रस्त पुलों की मरम्मत की भी व्यवस्था के लिए बजट में प्रावधान है।"

आदर्श ग्राम सौर योजना शुरू करने का ऐलान

July 10, 2024 11:25 AM

Rajasthan Budget 2024 Live Update: वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा, "संकल्प पत्र की 45 फीसदी घोषणाओं पर कार्य शुरू किया। 53 प्रतिशत से अधिक बजट घोषणाओं पर काम किया है। हर घर, हर खेत बिजली के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। इसके अलावा आदर्श ग्राम सौर योजना की शुरुआत की जाएगी। इस साल 25 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य है।"

जल जीवन मिशन पर बड़ा ऐलान

July 10, 2024 11:19 AM

Rajasthan Budget 2024 Live Update: बजट 2024-25 पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा, " इस साल 15 हजार करोड़ रुपए खर्च कर 25 लाख ग्रामीण घरों में नल से जल पहुंचाया जाएगा। इसके साथ ही 5846 अतिरिक्त गांव को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 20 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की 6 परियोजनाएं शुरू की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र के साथ शहरी क्षेत्र में पेयजल योजनाओं के लिए अमृत 2.0 योजना के तहत प्रदेश के 183 शहरों में 5 हजार 180 करोड़ रुपए से काम करवाए जाएंगे। 32 वाटर बॉडी का जीर्णोद्धार किया जाएगा।"

भजनलाल सरकार के 10 संकल्प

July 10, 2024 11:15 AM

Rajasthan Budget 2024 Live Update: बजट भाषण पढ़ते हुए दीया कुमारी ने कहा प्रदेश के विकास के लिए हमारे 10 संकल्प हैं। इससे पहले दीया कुमारी ने कहा कि पिछली सरकार में हुई पेपर लीक की घटना को हमारी सरकार ने रोका और माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए 100 से अधिक माफियाओं को गिरफ्तार किया है। 1- प्रदेश को 350 बिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाना 2. पानी, बिजली, सड़का का विकास 3. सुनियोजित शहरी विकास 4. किसानों का सशक्तिकरण 5. औद्योगिक विकास 6. विरासत भी, विकास भी की सोच के साथ धरोहर संरक्षण 7. पर्यावरण संरक्षण 8. सबके लिए स्वास्थ्य और मानव संसाधन विकास 9. वंचित परिवारों के लिए सामाजिक सुरक्षा और 10. गुड गवर्नेंस, परफॉर्म, रीफॉर्म और ट्रांसफॉर्म

भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट

July 10, 2024 11:04 AM

Rajasthan Budget 2024 Live Update: विधानसभा अध्यक्ष से अनुमति लेकर वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट भाषण पढ़ना शुरू किया। वित्त मंत्री दीया कुमारी राजस्थान बजट 2024-25 पेश कर रही हैं। भजनलाल सरकार का पहला फुल बजट लगभग 20 लाख करोड़ रुपए का हो सकता है।

होमगार्ड में 5000 पदों पर भर्ती

July 10, 2024 10:35 AM

Rajasthan Budget 2024 Live Update: राजस्थान बजट 2024-25 में सरकार होमगार्ड में 5000 पदों पर भर्ती का ऐलान कर सकती है। इसके अलावा जिलेवार छात्रावास निर्माण का ऐलान संभव है। अनुप्रति कोचिंग योजना में बदलाव हो सकता है। वित्त मंत्री दिया कुमारी कई बड़े ऐलान कर सकती हैं। सरकार बजट में प्लेसमेंट के लिए रोजगार कैंप, मेले जैसा कैलेंडर लाने की घोषणा कर सकती है।

विधानसभा पहुंचीं बजट की कॉपियां

July 10, 2024 10:20 AM

Rajasthan Budget 2024 Live Update: राजस्थान बजट 2024 अब कुछ देर में डिप्टी सीएम दीया कुमारी पेश करने वाली हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच बजट संबंधी दस्तावेज विधानसभा में पहुंच चुकी है। विधायकों और मीडियाकर्मियों को अब बजट की सॉफ्ट कॉपी दी जाती है।

बजट में हो सकती हैं ये घोषणाएं

July 10, 2024 10:11 AM

Rajasthan Budget 2024 Live Update: भजनलाल सरकार पहला पूर्ण बजट में किसानों को कई नई सौगात दे सकती है। सरकार कृषि उपकरणों पर रियायत, फॉर्म पौंड, नए कस्टम हायरिंग केंद्र और खेतों में तारबंदी को लेकर बड़ी घोषणाएं कर सकती है। इसके अलावा बजट में कई दूसरी बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं।

This Live Blog has Ended

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो