Rajasthan: देवली-उनियारा उप चुनाव से पहले भाइयों में सियासी लड़ाई ! नमोनारायण का वीडियो वायरल
Rajasthan By Election: टोंक। राजस्थान में विधानसभा उप चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। (Rajasthan By Election) प्रदेश में सात विधानसभा सीटों पर उप चुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होना है। 25 अक्टूबर नामांकन की लास्ट डेट है। इसे देखते हुए भाजपा छह सीटों पर प्रत्याशी उतार चुकी है। मगर कांग्रेस ने अभी तक प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है। इस बीच देवली- उनियारा सीट को हरीश मीना के परिवार में अनबन की चर्चा चल रही है।
देवली- उनियारा में हरीश-नमो में अनबन !
राजस्थान में सात सीटों पर विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। इनमें टोंक की देवली- उनियारा सीट भी शामिल है। यहां से कांग्रेस के हरीश मीना विधायक निर्वाचित हुए। मगर बाद में वह टोंक-सवाईमाधोपुर सीट से सांसद चुन लिए गए। जिसके बाद यह सीट खाली हो गई। अब इस सीट पर उप चुनाव हो रहा है। मगर उप चुनाव से पहले हरीश मीना के परिवार में अनबन का किस्सा सियासी हलकों में चर्चा में है।
भाई ने भाई पर लगाया धोखा देने का आरोप
सांसद हरीश मीना के भाई नमोनारायण मीना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें नमोनारायण अपने भाई हरीश मीना पर धोखा देने का आरोप लगा रहे हैं। वीडियो नमोनारायण कह रहे हैं कि अबकी बार मैंने टिकट मांगा था। मगर मेरे भाई ने ही मेरे साथ धोखा कर दिया। वो मुझे चांस देता तो मैं इस बार जीत जाता। इस वीडियो के बाद अब हरीश मीना के परिवार की अंतर्कलह को लेकर सियासी हलकों में चर्चा चल रही है। हालांकि नमोनारायण और हरीश पहले भी एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं।
उप चुनाव में कांग्रेस किसे बनाएगी उम्मीदवार?
देवली- उनियारा विधानसभा उप चुनाव के लिए कांग्रेस में कई दावेदार हैं। मगर सबसे ज्यादा चर्चा यहां हरीश मीना के परिवार को लेकर हो रही है। माना जा रहा है कि हरीश मीना के परिवार के ही व्यक्ति को देवली- उनियारा से कांग्रेस प्रत्याशी बना सकती है। मगर अब नमोनारायण का वीडियो सामने आने के बाद इन चर्चाओं पर विराम लगता दिख रहा है। इनके अलावा देवली- उनियारा से नरेश मीना भी टिकट के प्रबल दावेदार बताए जा रहे हैं। राजस्थान फर्स्ट नमोनारायण मीना के वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
यह भी पढ़ें: Rajasthan: उपचुनाव से पहले चमके CM भजनलाल शर्मा! जानें एक मुलाकात में कैसे बागियों को मनाया?
यह भी पढ़ें:Rajasthan By-Election 2024: कांग्रेस की लिस्ट का बेसब्री से इंतजार! जानें किन चेहरों की खुलेगी किस्मत?
.