• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: 'बदतमीजी करे तो चप्पल से पीटो...मोबाइल छोड़ अपराधी पकड़ो' क्या बोले राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ?

राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे अलवर दौरे के दौरान छात्राओं को नसीहत देते दिखे।
featured-img

Rajasthan Governor Haribhau Bagde: राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने छात्राओं से मजबूत बनने का आह्वान किया है। (Rajasthan Governor Haribhau Bagde) राज्यपाल का कहना है कि लड़कियों को गलत व्यवहार होने पर हिचकिचाना नहीं चाहिए। लड़कियों को हिम्मत दिखा कर बदतमीजी करने वाले की पिटाई करनी चाहिए। इसके साथ ही राज्यपाल ने छेड़छाड़ की घटनाओं का वीडियो बनाने वालों को भी सख्त संदेश दिया।

बदतमीजी करे तो चप्पल से पीटो

राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने छात्राओं से कहा है कि- अगर कोई गलत व्यवहार करे तो हिचकिचाने की जरूरत नहीं है। उसे चप्पल से मारो। उन्होंने कहा कि लड़कियों को हिम्मत दिखानी चाहिए। अगर कोई बदतमीजी करे तो थप्पड़ मारो या चप्पल से पीटो, डरने की जरूरत नहीं है, हिम्मत से काम लेना चाहिए। राज्यपाल अलवर के राजर्षि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय में निर्माण कार्यों का शिलान्यास करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने लड़कियों की बहादुरी की तारीफ करते हुए नैतिक मूल्यों पर बात की।

मोबाइल छोड़ो...अपराधी को पकड़ो

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा कि कई बार ऐसा भी सामने आता है जब लोग किसी के साथ गलत घटना होने पर मदद की जगह उसका वीडियो बनाने लगते हैं। यह शर्मनाक है। अगर किसी लड़की के साथ कोई छेड़छाड़ कर रहा है, तो लोग फोन निकालकर वीडियो रिकॉर्ड करने लगते हैं। राज्यपाल ने ऐसे लोगों को संदेश दिया कि मोबाइल छोड़ो, दौड़ो और अपराधी को पकड़ो। पुलिस के आने का इंतजार मत करो, पुलिस आएगी, तब तक अपराध हो चुका होगा। समाज की इस सोच को बदलना होगा।

डिग्री काफी नहीं, ज्ञान-योग्यता जरुरी

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने इस कार्यक्रम में नई शिक्षा नीति पर भी बात की। राज्यपाल ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रमों को समय के अनुसार अपडेट करने की जरूरत है। राज्यपाल ने कहा कि सिर्फ डिग्री लेना काफी नहीं है। ज्ञान और योग्यता मायने रखती है। उन्होंने कहा कि अब हर किसी को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। चाहे वह आरक्षण के दायरे में हों या नहीं। असली पहचान आपकी बौद्धिक क्षमता से होती है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में बारिश के बाद लौटी सर्दी...कल से गर्मी देगी दस्तक, जानें कैसा रहेगा मौसम?

यह भी पढ़ें: Jaipur: जयपुर में हाईकोर्ट के बाहर क्यों हुआ हंगामा ? सरकारी वाहन के ड्राइवर को सरेराह पीटा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो