म्हारी तो सरकार ही पर्ची से चल रही..." ये क्या बोल गए CM भजनलाल के मंत्री, जोरदार हमलावर हुई कांग्रेस -
Rajasthan Minister Avinash Gehlot: राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है। विपक्ष लगातार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार पर आरोप लगा रहा है कि सरकार पर्चियों के इशारे पर चल रही है। अब इसी मुद्दे पर खुद सरकार के मंत्री के एक बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर राज्य सरकार के मंत्री अविनाश गहलोत का एक 9 सेकंड का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मंत्री गहलोत कह रहे हैं, "म्हारी तो सरकार ही पर्ची से चल रही है।" बताया जा रहा है कि यह वीडियो जैतारण के ग्राम लांबिया में एक कार्यक्रम का है। (Rajasthan Minister Avinash Gehlot)इस वीडियो के सामने आने के बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। विपक्ष को सरकार पर निशाना साधने का एक और मौका मिल गया है, वहीं बीजेपी खेमे में भी इस बयान को लेकर हलचल मची हुई है।
जैतारण के कार्यक्रम में दिया गया था बयान
मिली जानकारी के अनुसार, यह वीडियो जैतारण के ग्राम लांबिया में एक कार्यक्रम का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल 9 सेकंड के इस वीडियो में मंत्री गहलोत मंच से यह बयान देते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होते ही विपक्ष को सरकार पर हमला करने का नया मौका मिल गया। कांग्रेस नेताओं ने इसे बीजेपी सरकार की कार्यशैली का प्रमाण बताते हुए सरकार की आलोचना शुरू कर दी है।
मंत्री गहलोत ने दी सफाई
विवाद बढ़ने के बाद मंत्री अविनाश गहलोत की सफाई भी सामने आई। उन्होंने कहा कि यह बयान मजाकिया लहजे में दिया गया था और इसे गलत संदर्भ में पेश किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि "जब मैं बसंत पंचमी के अवसर पर अपने क्षेत्र में एक कार्यक्रम में था, तब एक ग्रामीण मेरे पास पर्ची लेकर आया। मैंने मजाक में कहा कि क्या पर्ची लेकर आए हो? इस पर उसने हां कहा। इसके बाद मैंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे कहते हैं कि भजनलाल शर्मा जी की सरकार पर्चियों पर चलती है, तो चलो, आप भी पर्ची दे दो, हम आपका काम कर देंगे।"
कांग्रेस ने साधा निशाना
मंत्री गहलोत की सफाई के बावजूद कांग्रेस और विपक्षी दलों ने सरकार पर हमला तेज कर दिया है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि "अब खुद सरकार के मंत्री ही मान रहे हैं कि यह सरकार पर्चियों से चल रही है। इससे साफ है कि बीजेपी सरकार में कोई सिस्टम नहीं है, सिर्फ चहेतों के काम हो रहे हैं।"
भाजपा ने किया पलटवार
भाजपा ने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस झूठे प्रचार में माहिर है। पार्टी नेताओं का कहना है कि "मंत्री गहलोत के बयान को गलत तरीके से तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है। यह सरकार पारदर्शिता और सुशासन पर आधारित है, विपक्ष बेवजह मुद्दा बना रहा है।"
इस वायरल वीडियो से राजस्थान की राजनीति गरमा गई है। विपक्ष अब इस बयान को लेकर विधानसभा में सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है। देखना होगा कि भाजपा इस मुद्दे पर कैसे पलटवार करती है और आगे यह विवाद किस दिशा में जाता है।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में लव-जिहाद करने वाले सावधान! सरकार ला रही है धर्मांतरण कानून…कितने साल की होगी जेल?
यह भी पढ़ें: “मैडम आप फिर से मुख्यमंत्री बन जाओ…” वसुंधरा राजे से एक कार्यकर्ता की भावुक अपील…जानें फिर क्या आया जवाब?
.